Advertisement
Home/National/Heavy Rain And Cold Wave Alert: 19,20,21,22 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक

Heavy Rain And Cold Wave Alert: 19,20,21,22 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक

19/12/2025
Heavy Rain And Cold Wave Alert: 19,20,21,22 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक
Advertisement

Heavy Rain Cold Wave Alert: देश भर में मौसम करवट ले रहा है. कड़ाके की सर्दी, कोल्ड वेव और घने कोहरे के बीच कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि जम्मू कश्मीर के कई इलाकों समेत पंजाब में अगले दो तीन दिनों तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर भारत समेत कई और राज्यों में शीतलहर, सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप दिखाई दे रही है.

Heavy Rain Cold Wave Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 72 घंटे में कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है. कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का भी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बर्फबारी औप बारिश की संभावना है. 21 दिसंबर को इन इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 20 से 22 दिसंबर के दौरान पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.

कैसा रहेगा मौसमी सिस्टम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक जम्मू के पास निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में एक पश्चिमी विक्षोभ (Cyclonic Circulation) चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है. मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों में दक्षिण-पश्चिम ईरान के ऊपर एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में है. वहीं दक्षिणी केरल के पास निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. उत्तर भारत में समुद्र तल से 1.2 किलोीटर ऊपर लगभग 105 डिग्री पूर्वी देशांतर की गति वाली उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम चल रही है. इन मौसमी तंत्र के प्रभाव से बारिश, बर्फबारी, शीतलहर और कोहरे का प्रभाव दिख रहा है.

घने कोहरे की चेतावनी (Dense Fog Warning)

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक कई राज्यों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक 19 और 20 दिसंबर को पंजाब, उत्तराखंड और बिहार में घना कोहरा जम सकता है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह के समय घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले दो से तीन दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. कोहरे के कारण दृश्यता रहेगी. यात्रा में देरी हो सकती है और सड़क पर जोखिम बढ़ सकता है. आईडमडी ने लोगों से वाहन धीरे चलाने की गुजारिश की है. साथ ही हेडलाइट और फॉग लाइट चालू रखने की अपील भी की है.

राजस्थान के कई इलाकों में छाया कोहरा, कड़ाके की सर्दी (Rajasthan Weather)

राजस्थान में भीषण सर्दी का दौर जारी है. शुक्रवार सुबह भी राज्य के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक शुक्रवार को भी उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहा. 20 दिसंबर को भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी ने अनुमान जाहिर किया है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19 से 22 दिसंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.

शीतलहर से बिहार में बढ़ेगी ठिठुरन, छाएगा घना कोहरा

बिहार के अधिकांश जिलों में शीतलहर चल रही है. कई हिस्सों में घना से बेहद घना कोहरा छाए रहने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है. उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी बिहार के कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम रह सकती है. आईएमडी के बिहार केंद्र के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, अगले तीन दिन तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवा चल सकती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी. इसके अनुसार, अगले दो दिन के दौरान पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, समस्तीपुर, वैशाली और पटना जिलों के कुछ हिस्सों में देर रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. (इनपुट भाषा)

Also Read: Kal ka Mausam : दिल्ली में रेड अलर्ट, यूपी–बिहार के अलावा यहां छाएगा घना कोहरा

Pritish Sahay

लेखक के बारे में

Pritish Sahay

Contributor

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement