अपने पसंदीदा शहर चुनें

जानलेवा बनता जा रहा है पबजी गेम की तल, 12 साल के बच्‍चे की हुई मौत

Prabhat Khabar
31 Jul, 2019
जानलेवा बनता जा रहा है पबजी गेम की तल, 12 साल के बच्‍चे की हुई मौत

बर्नपुर : वार्ड संख्या 76 अंतर्गत ध्रुवडंगाल पंजाबी पाडा निवासी पंकज प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य राज उर्फ शुभम प्रसाद की मौत द मिशन अस्पताल में हो गयी. पंजाबीपाड़ा में सन्नाटा पसर गया. उसके पिता रसोई गैस एजेंसी से गैस सप्लाई का कार्य करते हैं. आदित्य के शव को लेकर पहुंचे. वहां से उसके […]

बर्नपुर : वार्ड संख्या 76 अंतर्गत ध्रुवडंगाल पंजाबी पाडा निवासी पंकज प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य राज उर्फ शुभम प्रसाद की मौत द मिशन अस्पताल में हो गयी. पंजाबीपाड़ा में सन्नाटा पसर गया. उसके पिता रसोई गैस एजेंसी से गैस सप्लाई का कार्य करते हैं. आदित्य के शव को लेकर पहुंचे. वहां से उसके शव के अंतिम संस्कार के लिये पटना पैतृक शहर ले जाया गया.

सनद रहे कि आदित्य डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा चार का स्टूडेंट था. मंगलवार तथा बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर आसनसोल में इंटरनेट परिसेवा बंद कर दी गयी थी. आदित्य को मोबाइल पर पबजी गेम खेलने की लत थी.
नेट परिसेवा बंद होने के कारण वह पबजी गेम नहीं खेल पा रहा था. मंगलवार को उसने किसी प्रकार से अपने आप को संभाल रखा था. लेकिन बुधवार को उसको अजीब अजीब से दौरे उठने लगे.परिजनो ने मिर्गी रोग का दौरा समझकर उसे आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी तबीयत अचानक पुन: बिगड़ने लगी. उसे बीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. उसके परिजनो ने दुर्गापुर के द मिशन अस्पताल में दाखिल कराया.
जहां विशेषज्ञ चिकित्सको की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा था. मंगलवार की दोपहर को चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. उसके पश्चात् शव को परिजनो के हवाले किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store