Advertisement

Bihar Election 2025: 16 जिलों की 32 सीटों पर लड़ेगी AIMIM, अख्तरुल ईमान बोले- बिहार चुनाव में थर्ड फ्रंड के रूप में रहेंगे

11/10/2025
Bihar Election 2025: 16 जिलों की 32 सीटों पर लड़ेगी AIMIM, अख्तरुल ईमान बोले- बिहार चुनाव में थर्ड फ्रंड के रूप में रहेंगे
Advertisement

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 32 सीटों पर लड़ेगी. इसका एलान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने किया.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव  असदुद्दीन ओवैसी की  पार्टी  ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) महागठबंधन में शामिल होकर लड़ना चाहती थी. तेजस्वी यादव जब सीमांचल इलाके में रोड शो कर रहे थे तब  एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान सैकड़ों समर्थकों के साथ बैनर- पोस्टर लेकर उनसे महागठबंधन में शामिल करने की मांग की थी. पटना में भी इसे लेकर प्रदर्शन किया गया था. तमाम प्रयासों के बाद राजद ने साफ कर दिया कि ओवैसी की पार्टी से गठबंधन नहीं किया जायेगा.

32 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया एलान

राजद से नकारे जाने के बाद ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार में थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी कर रही है. शनिवार को एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने राज्य के 16 जिलों की 32 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान किया.

किस-किस जिले में उतारेंगे उम्मीदवार

अख्तरुल ईमान ने बताया कि एआईएमआईएम किशनगंज की 4 सीट, पूर्णिया की 3 सीट, कटिहार की 5 सीट, अररिया और गया की 2-2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा पूर्वी चंपारण की 2, दरभंगा की 4, नवादा, जमुई, भागलपुर, सिवान, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज की एक-एक सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.

बिहार में थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी में ओवैसी

प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने किशनगंज में कहा था, “मैं बिहार में कई साथियों से मिलने और नई मित्रता करने के लिए उत्सुक हूं. बिहार की जनता को एक नया विकल्प चाहिए और हम वही बनने की कोशिश कर रहे हैं.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार में कैसा रहा है AIMIM का प्रदर्शन

एआईएमआईएम ने पहली बार 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी. उस वक्त पार्टी ने सीमांचल की छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे, लेकिन कोई भी सीट नहीं जीत पाई. किशनगंज की कोचाधामन सीट से पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को लगभग 37 हजार वोट मिले. यह कुल डाले गए मतों का करीब 26 प्रतिशत था.

2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश की. इस चुनाव में पार्टी ने सीमांचल की अमौर, बहादुरगंज, बायसी, कोचाधामन और जोकीहाट पर जीत दर्ज की. इन सीटों पर अमौर से अख्तरुल ईमान, बहादुरगंज से मोहम्मद अंजार नइमी, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन, कोचाधामन से इजहार असर्फी और जोकीहाट से शाहनवाज आलम ने जीत दर्ज की.

इसे भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी के रहते कांग्रेस का सम्मान कोई छीन नहीं सकता’, पप्पू यादव ने RJD को दी सीधी चुनौती

Advertisement
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

Paritosh Shahi

Contributor

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement