Axis MY India Exit Poll : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक्सिस माय इंडिया ने भी अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया. इस एग्जिट पोल ने भी बिहार में NDA के सत्ता में वापसी करने का संकेत दिया है. हालांकि इस एग्जिट पोल में यह दावा किया गया है कि राष्ट्रीय जनता दल 2020 की तरह एक बार फिर से सूबे में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरेगी. लेकिन सत्ता से दूर रहेगी.
किसे मिल सकती है कितनी सीट
एक्सिस माय इंडिया के पोल के मुताबिक, बिहार विधानसभा में NDA को 121 से 141 के बीच सीटें मिल सकती है. 98 से 118 सीटें महागठबंधन के खाते में जा सकती है. वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज को 0 से 2, ओवैसी की एआईएमआईएम को 0 से 2 और अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जा सकती हैं.
RJD दोहरा सकती है 2020 का चुनाव
वहीं एक्सिस माय इंडिया के पोल ने बताया कि इस बार के चुनाव में तेजस्वी के नेतृत्व में आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. आरजेडी को 67 से 76 के बीच सीटें मिल सकती हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को 50 से 56, जनता दल यूनाइटेड को 56 से 62 सीटें मिल सकती हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यादव और मुस्लिमों की पहली पसंद बनी आरजेडी
एक्सिस माय इंडिया के पोल में बताया गया है कि पूरे बिहार में यादव और मुसलमानों की पहली पसंद आरजेडी बनी है. दोनों ही समुदाय के 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने आरजेडी को वोट किया है. जबकि सवर्णों का 60 प्रतिशत वोट एनडीए गठबंधन के पक्ष में गया है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election Result 2025 : “हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं”, तेजस्वी के बाद तेज प्रताप ने एग्जिट पोल को नकारा





