अपने पसंदीदा शहर चुनें

Raxaul Border: भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, रक्सौल बॉर्डर पर फिर पकड़ाया चीनी नागरिक

Prabhat Khabar
4 Jun, 2025
Raxaul Border: भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, रक्सौल बॉर्डर पर फिर पकड़ाया चीनी नागरिक

Raxaul Border: पिछले एक महीने के भीतर भारत-नेपाल सीमा से अब तक पांच चाइनीज नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इतनी कम अवधि में इतनी संख्या में विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं.

Raxaul Border: रक्सौल. एसएसबी जवानों ने मंगलवार की देर शाम को बिहार के पूर्वी चंपारण में रक्सौल मैत्री पुल पर चीनी नागरिक हुजेसी (26) को नेपाल से भारत में घुसपैठ करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. वह नेपाल के रास्ते बिना वैध वीजा भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. चीनी नागरिक नेपाली दोस्त के साथ बॉर्डर क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान नेपाली नागरिक नागरिकता प्रमाण-पत्र दिखाकर आगे बढ़ गया. वहीं, चीनी नागरिक के पास वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

चीन का पासपोर्ट बरामद

चीनी नागरिक के पास से उसका पासपोर्ट बरामद हुआ है. वह चीन के सेंडांग का रहनेवाला है. हालांकि, वह नेपाल कब आया व भारत में किस साजिश के तहत घुसपैठ कर रहा था, स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है. चीनी नागरिक नेपाल में किसी चीनी प्रोजेक्ट में काम करता है. एसएसबी 47वीं बटालियन के पोस्ट इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चीनी नागरिक को हरैया पुलिस को सौंपा जा रहा है. इसके पूर्व बीते माह इसी बॉर्डर पर चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

नेपाल के नागरिक से हो रही पूछताछ

जानकारी के अनुसार, हुजेसी के साथ एक नेपाली गाइड भी पकड़ा गया है, जो उसे गाइड के तौर पर भारत में प्रवेश दिलाने में मदद कर रहा था. एसएसबी के जवानों ने जब दोनों को रोका और जांच की, तब पाया कि चाइनीज नागरिक के पास भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध वीजा या दस्तावेज मौजूद नहीं था. फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं नेपाली गाइड से भी यह जानने की कोशिश हो रही है कि वह इस काम में कैसे शामिल हुआ और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है.

एक माह के अंदर पांच गिरफ्तार

पिछले एक महीने के भीतर भारत-नेपाल सीमा से अब तक पांच चाइनीज नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इतनी कम अवधि में इतनी संख्या में विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं. सीमा पर गश्त और निगरानी को और सख्त कर दिया गया है. एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है. सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि देश की सुरक्षा में कोई सेंध न लग सके.

चीनी दूतावास ने दी चेतावनी

इधर, काठमांडू में चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों को भारतीय सीमा के करीब न जाने की चेतावनी दी है. यह चेतावनी तब आई है, जब पिछले कुछ दिनों में भारत के क्षेत्र की जासूसी करने के आरोप में दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों नागरिक भारत-नेपाल सीमा पर संवेदनशील भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और वीडियो बना रहे थे. शुक्रवार को दूतावास के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट किया गया, यह पिछले महीने में तीसरा ऐसा रिमाइंडर था.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store