अपने पसंदीदा शहर चुनें

Waqf Bard Land: पोर्टल पर अपलोड होगी वक्फ बोर्ड भूमि की संपूर्ण जानकारी, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के CEO ने जारी किया निर्देश

Prabhat Khabar
7 May, 2025
Waqf Bard Land: पोर्टल पर अपलोड होगी वक्फ बोर्ड भूमि की संपूर्ण जानकारी, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के CEO ने जारी किया निर्देश

Waqf Bard Land: वक्फ बोर्ड की संपत्ति का रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड होगा. सभी वक्फ की जमीन का विवरण ऑनलाइन डेटाबेस में दर्ज किया जाएगा. इसके लिए बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीइओ ने निर्देश जारी किया है.

Waqf Bard Land in Motihari: वक्फ संशोधन कानून बनने के साथ पूर्वी चंपारण जिले में मौजूद वक्फ की संपत्तियों को संरक्षित करने की दिशा में पहल तेज कर दी गयी है. वक्फ बोर्ड की संपूर्ण भूमि की विवरणी खाता-खेसरा व चौहदी के साथ पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. इस बाबत बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

छह माह में पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश

स्थानीय मतवली व सचिव को भेजे पत्र में वक्फ से जुड़ी संपूर्ण जमीन की विवरणी हर हाल में छह माह के अन्दर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जमीन का खतियान, रकबा, वक्फनामा की सत्यापित प्रति प्रपत्र में भर कर पटना बोर्ड के कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया है, ताकि समय पर उसे अपलोड किया जा सके. एक फॉमेट उपलब्ध कराया गया है, जिसमें संपूर्ण विवरणी भरनी है.

जिले में 100 एकड़ है जमीन,दर्जन भर है स्टेट

पूर्वी चंपारण जिले में सुन्नी व शिया वक्फ बोर्ड की करीब सौ एकड़ जमीन होने का दावा किया जाता है. एक दर्जन से अधिक वक्फ स्टेट है जहां करोड़ों की जमीनें हैं. जिले के ढाका,सुगौली,पलनवा,मोतिहारी व केसरिया आदि क्षेत्रों में वक्फ बोर्ड की अधिक जमीन है. मतवली उसकी देख रेख करते हैं. यहां जिला अवकाफ कमेटी भी है जो संपतियों की निगरानी करती है. साथ में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व जिला प्रशासन का सहयोग रहता है.

Also Read: Bihar News: मुंबई-दिल्ली और अहमदाबाद तक जायेगी शाही लीची, रेलवे ने महानगरों में भेजेगा दो हजार टन लीची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store