Advertisement

औरंगाबाद में कोहरे का कहर, अनियंत्रित होकर पलटी बस, आधे दर्जन सवारी जख्मी   

18/12/2025
औरंगाबाद में कोहरे का कहर, अनियंत्रित होकर पलटी बस, आधे दर्जन सवारी जख्मी   

औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के सिमरा नहर के समीप महाकाल नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

औरंगाबाद, सुजीत कुमार सिंह: जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के सिमरा नहर के समीप महाकाल  नामक यात्री बस  अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये,जबकि कई सवारी चोटिल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी सवारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना गुरुवार की दोपहर की है.

इन लोगों को लगी गंभीर चोट

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि नवीनगर थाना क्षेत्र के मैगरा गांव निवासी संतोष सिंह की 20 वर्षीय पुत्री अंचला कुमारी, संतोष सिंह की 50 वर्षीय पत्नी गीता देवी, कुटुंबा थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी बसंत तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र विकास तिवारी, बडेम थाना क्षेत्र के बड़ेम गांव निवासी ललन पासवान की 42 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध गांव निवासी ईश्वरी पासवान की 25 वर्षीय पुत्री शांति कुमारी जख्मी हुए है. छात्रा पूजा कुमारी, सुमी कुमारी और आंचल कुमारी को भी जख्मी होने की सूचना है. ये सभी पिछले तीन सप्ताह से नवीनगर अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही थी. सभी जख्मियों को इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

नवीनगर से औरंगाबाद जा रही थी बस

कई लोगों को चोटिल होने की जानकारी मिली है. इधर घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार उक्त यात्री बस नवीनगर से औरंगाबाद जा  रही थी. इसी बीच  सिमरा नहर के समीप अचानक बस अनियंत्रित हो गयी. सड़क से काफी दूर जाकर बस पलट गयी. इसमें सवार कई  लोग जख्मी व चोटिल हो गये. घटना के बाद आस पास के लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे और सवारियों को बचाने और अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और लोगों का हाल जाना. पता चला कि  दुर्घटना के दौरान कुछ लोग यात्री बस से दब गए थे. क्रेन के  माध्यम से बस को खड़ा किया गया. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घटना के बाद ड्राइवर फरार

घटना के बाद बस का चालक फरार  हो गया.  इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ,शिक्षक नेता धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया भोला सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बिंदेश्वरी सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौहान ,समाजसेवी अभय सिंह अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों  के इलाज में मदद  की. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि यात्री बस को जप्त कर थाना लाया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का हुआ प्रमोशन, नितिन नवीन के विभाग की संभाली जिम्मेदारी 

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

Prashant Tiwari

Contributor

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement