जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने के लिए ऐप आधारित रजिस्ट्रेशन कार्य की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी की देखरेख में करीब 50 फीसदी स्कूलों ने बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो गया है. जबकि 20 फीसदी से अधिक स्कूलों ने स्टाफ व बच्चों दोनों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण किया है. बुधवार वीडियो कान्फ्रेंसिंग में डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि शेष स्कूल जल्द से जल्द स्टाफ रजिस्ट्रेशन कर बच्चों का रजिस्ट्रेशन ऐप पर सुनिश्चित करेंगे. कहा कि अबतक 75 ऐसे टैबलेट हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. जिन प्रधानाध्यापकों के पास ये टैबलेट है, उन्हें 48 घंटे के भीतर जिला मुख्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. डीपीओ ने बताया कि तकनीकी खराबी वाले टैबलेट मुख्यालय स्तर पर ठीक किये जायेंगे. बताया जा रहा है कि राज्य भर में करीब छह लाख रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है






