Advertisement
Home/बिहारशरीफ/प्रखंड क्षेत्र के 1500 श्रमिकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

प्रखंड क्षेत्र के 1500 श्रमिकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

प्रखंड क्षेत्र के 1500 श्रमिकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
Advertisement

बिहार सरकार ने राज्य में भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है.

हरनौत बाजार के बिजली ऑफिस के प्रशिक्षण कार्यालय का हुआ उद्घाटन बिहारशरीफ. बिहार सरकार ने राज्य में भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है. इसके लिए श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिकों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए हरनौत बाजार स्थित बिजली ऑफिस के पास एक भवन में कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. कार्यालय का उद्घाटन हरनौत प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चांदनी रस्तोगी के द्वारा बुधवार को किया गया. कार्यालय उद्घाटन करने के बाद उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को बताया कि लेबर कार्ड से जुड़े पंजीकृत श्रमिकों को एक ही छत के नीचे बिल्डिंग, इलेक्ट्रीशियन, राजमिस्त्री, पेंटिंग जैसे ट्रेड में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि आरपीएल जैसे कार्यक्रम श्रमिकों की आत्मनिर्भरता कार्य संतोष और उत्पादकता बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि बिहार राज्य के कुल 17 जिले में श्रमिकों को यह ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हरनौत प्रखंड क्षेत्र सभी पंचायत से कुल 15 सौ श्रमिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समापन के पूर्व परीक्षा ली जाएगी एवं सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. वही ट्रेनर विपुल कुमार सिंह और मुरारी वर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर से अभी फिलहाल प्रत्येक बैच में 50 श्रमिकों को सुबह 9:00 से लेकर 5:00 बजे तक अलग-अलग बैच में कुल 200 श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षु को प्रतिदिन मुफ्त में नाश्ता एवं खान के साथ 300 का भत्ता भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समापन के पूर्व परीक्षा ली जाएगी एवं सफल अभ्यर्थी को सर्टिफिकेट एवं कार्य से संबंधित कुछ यंत्र प्रदान किया जाएगा. वही इस मौके पर अमरजीत कुमार, सतीश कुमार, सागर राही, मोनी कुमारी, नीतू कुमारी, गोपाल कुमार, राकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SANTOSH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

SANTOSH KUMAR SINGH

Contributor

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement