Advertisement

धरौली में बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में तीसरे दिन नेपाल ने दुर्गापुर को 1-0 से हराया

22/12/2025
धरौली में बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में तीसरे दिन नेपाल ने दुर्गापुर को 1-0 से हराया
Advertisement

ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में सोमवार को बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.

बक्सर. ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में सोमवार को बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि डुमरांव राज परिवार के मान विजय सिंह, विशिष्ट अतिथि राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला, डुमरांव विधायक राहुल सिंह एवं भाजपा नेता अमित पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को किक मारकर किया. तीसरे दिन का मुकाबला पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और नेपाल के सिरहा की टीमों के बीच खेला गया. कड़े संघर्ष वाले इस मैच में नेपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुर्गापुर को 1-0 से पराजित कर जीत दर्ज की. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायी. उद्घाटनकर्ताओं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा होती है, जिसे निखारने के लिए ऐसे आयोजन बेहद आवश्यक हैं. फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह एवं व्यवस्थापक रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. खिलाड़ियों, अतिथियों एवं दर्शकों के लिए चाय, नाश्ता एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि चौथे दिन आरा और बक्सर के बीच मुकाबला खेला जायेगा. मुख्य आयोजनकर्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू मनोज सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबू राजमोहन सिंह की जयंती के अवसर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने जानकारी दी कि आगामी 26 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. विजेता टीम को 5 लाख रुपये नकद एवं कप, जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा. मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका मोहम्मद सलाम ने निभायी. सहायक रेफरी के रूप में पटना से आए शशि कुमार सुमन, संतोष पांडेय, पप्पू कुमार सिंह एवं जनार्दन सिंह रहे. मैच के उद्घोषक पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार एवं मनीष उपाध्याय थे. इस अवसर पर भाजपा नेता सोनू तिवारी, नचाप मुखिया वीर सिंह, चिलहरी मुखिया राजू सिंह, अमर सिंह, अर्जुन सिंह, मोनू तिवारी, अनिल सिंह, सुरेश सिंह, मोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

AMLESH PRASAD

Contributor

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement