Advertisement

घुडदौड़ की रोमांचक मुकाबले मे वीर घोड़ा ने मारी बाजी

25/12/2025
घुडदौड़ की रोमांचक मुकाबले मे वीर घोड़ा ने मारी बाजी
Advertisement

प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आये घोड़ों ने भाग लिया.

सिमरी. घोडा मेला के समापन के अवसर श्री श्री 108 गोपालदास फलाहारी जी महाराज के तत्वावधान में गुरुवार को डीके काॅलेज डुमरी के खेल मैदान में राज्य स्तरीय घुडदौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आये घोड़ों ने भाग लिया. घुडदौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ लोजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधान पार्षद हुलास पाण्डेय ने फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि हुलास पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि घुडदौड़ एक समृद्ध विरासत वाला कला कौशल है. घुडदौड़ भारतीय संस्कृति का धरोहर है, ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा व प्रेम स्थापित होता है. उन्होंने आयोजक मंडल का सराहना करते हुए कहा कि घोड़ा जिस तरह अपने टापों के लयबद्धता के बदौलत अपना मुकाम हासिल करता है, उसी प्रकार हमलोग को भी अपने लक्ष्य की ओर एकाग्रचित होकर आगे बढ़ना चाहिए. वहीं मुखिया प्रेमसागर कुंवर ने कहा कि घुडदौड़ प्रतियोगिता के आयोजन से मनुष्य के अंदर सकरात्मक प्रतिस्पर्धा का विकास होता है. घुडदौड़ के रोचक मुकाबला के दौरान दर्शकों ने तालियां बजा कर घड़सवारों का हौसला बढाया. दो दांत के घोडा दौड़ के रोमांचक मुकाबले में बक्सर के अजय सिंह का घोडा वीर ने सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः विवेका पहलवान का घोड़ा सूरज व रूबी किन्नर कुशीनगर का घोड़ा रहा. घोड़ा दौड़ में अजय सिंह की बिजली रानी नामक घोड़ी ने सभी घोड़ी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल की. वहीं लालजी यादव की घोड़ी लक्ष्मी द्वितीय तो दिलराम यादव चक्की की पारो रानी नामक घोड़ी तृतीय स्थान प्राप्त की. पठ्ठा घोड़ा दौड़ में मोतिहारी के फहरान अहमद का उस्मान नामक घोडा अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही द्वितीय स्थान पर रणजीत सिंह का घोड़ा बलिया एक्सप्रेस रहा. घुडदौड़ स्पर्धा के दौरान मैदान में तालियों के गड़गड़ाहट से गुंजता रहा. विजेता घुड़सवारों को आयोजक मंडल द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. मौके पर चेयरमैन परमा यादव, कमलवास कुंवर आयोजक मंडल के रजनीकांत चौबे, विमलेश चौबे, अशोक राय, मदन राय, गंगा सागर, कुंवर दिनेश पाण्डेय, शिवजी कुंवर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

AMLESH PRASAD

Contributor

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement