Advertisement

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर प्रार्थना कर दिये गये शांति व सेवा के संदेश

25/12/2025
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर प्रार्थना कर दिये गये शांति व सेवा के संदेश
Advertisement

शहर समेत जिले भर के गिरजाघरों में क्रिसमस का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया.

बक्सर. शहर समेत जिले भर के गिरजाघरों में क्रिसमस का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर गुरुवार को सुबह से ही मसीही अनुयायी चर्चों में पहुंचने लगे तथा एक दूसरे को प्रभु यीशु के जन्म की बधाई देने लगे. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया चर्च परिसर बच्चों, महिलाओं व युवाओं के आमद से गुलजार होने लगा. पर्व को लेकर चर्चों को रंग-बिरंगी सजावटी झालरों और आकर्षक क्रिसमस ट्री से सजाया गया था. जिससे चर्च के अंदर और बाहर की आकर्षक छटा देखते ही बन रहा था. गोशाला के रूप में चरनी में प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकी भी सजायी गयी थी. अनुयायी जिसका दर्शन श्रद्धा व उत्साह के साथ कर रहे थे. शहर के नई बाजार स्थित चर्च में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभु यीशु के प्रेम, शांति, सेवा और भाईचारे के संदेशों को याद करते हुए विश्व बंधुत्व की कामना की गयी. चर्च के पुरोहित आनंद ने अपने उपदेश में मानवता, आपसी सौहार्द और जरूरतमंदों की मदद करने का पैगाम दिया और श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु के प्रति अपनी आस्था प्रकट किया. सांता क्लॉज ने दिया उपहार : क्रिसमस समारोह का एक प्रमुख आकर्षण बच्चों की भागीदारी रही. कई बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में दिखे और उन्होंने प्रभु यीशु के प्रति अपना प्रेम व उत्साह प्रदर्शित किया. चर्च परिसर में सांता क्लॉज बने स्वयंसेवकों ने बच्चों को चॉकलेट, टॉफी और अन्य उपहार वितरित किया. सांता का यह उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशियां छा गईं. कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और क्रिसमस गीतों की धुनें गूंजती रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

AMLESH PRASAD

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement