कोहरे के कारण थाइलैंड से थाई एयरवेज व थाई एयर एशिया और कोलकाता से इंडिगो की फ्लाइट नहीं पहुंची गया एयरपोर्ट
भूटान व दिल्ली से गया एयरपोर्ट पहुंचे विमान
वरीय संवाददाता, बोधगया.
कोहरे की मार अब विमान सेवा को भी प्रभावित करने लगी है. विमानों से आवाजाही करने वाले यात्रियों को भी इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को गया एयरपोर्ट के रास्ते आवाजाही करने वाले दो इंटरनेशनल व एक घरेलू विमान सेवा बाधित हुई और उनका आगमन गया एयरपोर्ट तक नहीं हो सका है. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि सोमवार को थाइलैंड से आने वाले थाई एयरवेज व थाई एयर एशिया के विमान गया एयरपोर्ट नहीं पहुंचा. दोनों की उड़ानें रद्द रहीं. इसी तरह कोलकाता से गया होते दिल्ली व दिल्ली से गया होते हुए कोलकाता को जाने वाली इंडिगो की फ्लाइटें भी कैंसल रहीं. इस कारण उक्त विमानों से आवाजाही करने वाले इंटरनेशनल व घरेलू यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विमानन कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए उनके अनुकूल व्यवस्था की. हालांकि, सोमवार को भूटान से गया और वापस भूटान के लिए उड़ान भरने वाला ड्रूक एयरवेज का विमान सुबह में आया और यात्रियों को लेकर वापस पारो एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. घरेलू फ्लाइट में सिर्फ दिल्ली से गया और वापस गया से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की विमान सेवा बहाल रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





