Advertisement

Gaya News : मॉडल औद्योगिक हब के रूप में विकसित होगा गया के डोभी का इंडस्ट्रियल पार्क

05/12/2025
Gaya News : मॉडल औद्योगिक हब के रूप में विकसित होगा गया के डोभी का इंडस्ट्रियल पार्क
Advertisement

Gaya News : डोभी स्थित 1670 एकड़ में फैले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) प्रोजेक्ट का शुक्रवार को सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने निरीक्षण किया.

गया. डोभी स्थित 1670 एकड़ में फैले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) प्रोजेक्ट का शुक्रवार को सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सचिव पथ निर्माण विभाग संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, सचिव उद्योग विभाग कुंदन कुमार, सचिव ऊर्जा विभाग मनोज कुमार और सचिव जल संसाधन विभाग भी मौजूद थे. मुख्य सचिव ने कहा कि इस औद्योगिक केंद्र में शीघ्र ही सड़क, बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी ताकि बड़े उद्योग यहां आ सकें और रोजगार सृजन हो सके. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में बड़े और मध्यम दर्जे के उद्योग लगाये जायेंगे और इसे मॉडल औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जायेगा. मुख्य सचिव ने पूरे औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करते हुए निर्माणाधीन सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. गया डीएम शशांक शुभंकर ने विभिन्न स्पॉट पर रुककर नक्शे के माध्यम से इंडस्ट्रियल क्षेत्र के बारे में विस्तार से अवगत कराया. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल पार्क से सीधे लिंक रोड की कनेक्टिविटी के लिए एक विस्तृत कनेक्टिविटी मैप तैयार किया जाये.

जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण के लिए एलाइनमेंट तैयार

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण के लिए एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है. डीएम ने कहा कि एलाइनमेंट के अंतर्गत जहां सरकारी भूमि उपलब्ध है, वहां सड़क निर्माण का काम पहले ही शुरू कर दिया गया है. अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत कुल 13 मौजा में 1670.22 एकड़ का क्षेत्र शामिल है. यह क्षेत्र उद्योगों के लिए आवंटित किया जा रहा है और कॉमन फैसिलिटी सेंटर समेत अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
PRANJAL PANDEY

लेखक के बारे में

PRANJAL PANDEY

Contributor

PRANJAL PANDEY is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement