Gaya News : अतिक्रमण पर कार्रवाई के विरोध में माले सड़क पर, वेंडिंग जोन बनाने की मांग

Prabhat Khabar
N/A
Gaya News : अतिक्रमण पर कार्रवाई के विरोध में माले सड़क पर, वेंडिंग जोन बनाने की मांग

Gaya News : बुलडोजर अभियान के खिलाफ भाकपा माले द्वारा बुधवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत शहर में विरोध मार्च निकाला गया.

गया जी. “बुलडोजर नहीं, जमीन का पर्चा दो. रोजी-रोटी की सुरक्षा दो” नारे के साथ गरीबों, दलितों और व्यवसायियों पर लगातार चलाये जा रहे बुलडोजर अभियान के खिलाफ भाकपा माले द्वारा बुधवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत शहर में विरोध मार्च निकाला गया. समाहरणालय स्थित आंबेडकर पार्क से शुरू हुआ जुलूस जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा, जहां सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि सरकार बनते ही गया सहित पूरे बिहार में अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है और गरीबों को बेघर किया जा रहा है. लाखों भूमिहीन परिवारों को बिना पुनर्वास किये बेघर किया जा रहा है. सरकार को भूमिहीनों को जमीन का पर्चा और पक्का मकान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर अपनी आजीविका चलाने वाले हजारों दुकानदारों की रोजी-रोटी बिना वैकल्पिक व्यवस्था के छीनी जा रही है. नेताओं ने कहा कि शहर में एक भी वेंडिंग जोन का नहीं होना सरकार की आधी-अधूरी तैयारी को दर्शाता है. कार्यक्रम में जिला सचिव निरंजन कुमार, नगर प्रभारी तारिक अनवर, जिला कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, रामलखन प्रसाद, बच्चू सिंह, रवि कुमार, रामचंद्र प्रसाद, अंजुषा कुमारी, ईश्वर चौधरी, रामानंद सिंह, मो. शाकिब सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store