Advertisement

Gaya News : मध्य प्रदेश से आये श्रद्धालुओं की बस से उड़ाये 85 हजार रुपये व गहने

07/12/2025
Gaya News : मध्य प्रदेश से आये श्रद्धालुओं की बस से उड़ाये 85 हजार रुपये व गहने
Advertisement

Gaya News : मध्य प्रदेश से गंगासागर दर्शन पर 42 दिनों के टूर पर निकले श्रद्धालुओं के एक बस को चोरों के गिरोह ने गया जी शहर में निशाना बनाया.

गया जी़ विष्णुपद मंदिर के दर्शन को आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अब बड़ा सवाल उठने लगा है. मध्य प्रदेश से गंगासागर दर्शन पर 42 दिनों के टूर पर निकले श्रद्धालुओं के एक बस को चोरों के गिरोह ने गया जी शहर में निशाना बनाया और उस बस के ड्राइवर मोहन सिंह चौहान का मोबाइल फोन सहित 85 हजार रुपये नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित ड्राइवर के बयान पर विष्णुपद थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. रविवार को पीड़ित यात्रियों में शामिल बालकृष्ण गोरे ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहनेवाले 42 श्रद्धालुओं के साथ 16 नवंबर को 42 दिनों की यात्रा पर निकले हैं. वागेश्वरधाम, काशी विश्वनाथ होते हुए गया जी शहर पहुंचे थे. अपने बस को विष्णुपद मंदिर के आसपास घुघड़ीटांड़ बाइपास इलाके में पार्किंग की. सभी श्रद्धालुओं के साथ फल्गु नदी में स्नान कर पूजा करने चले गये. बस में ड्राइवर सो रहा था. देर रात उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि मोबाइल फोन नहीं है. फिर अंदर की लाइट जलायी तो देखा कि बस की खिड़की खुली है और यात्रियों के सामान बिखरे पड़े हैं. जब वे लोग पूजा करके लौटे तो ड्राइवर ने पूरी घटना बतायी. वहां पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की, तो जहां पर बस लगी थी, उससे कुछ दूरी पर कई यात्रियों के बैग व अन्य सामान फेंका हुआ मिला. पीड़ित बाल कृष्ण गोरे ने बताया कि एक श्रद्धालु के 40 हजार रुपये नकदी, दूसरे श्रद्धालु के 45 हजार रुपये नकदी, एक महिला श्रद्धालु का सोने के मंगलसूत्र सहित कई श्रद्धालुओं के बैग, कीमती कपड़े सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि फल्गु नदी में स्नान करने के कारण महिला श्रद्धालुओं ने अपने-अपने जेवरात खोल कर बैग में रख दिया था.

विष्णुपद थाने की पुलिस ने सिटी डीएसपी को भी नहीं दी जानकारी

इस घटना के बारे पूछे जाने पर सिटी डीएसपी सरोज कुमार शाह ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि विष्णुपद थानाध्यक्ष के द्वारा मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के बस में हुई चोरी के बारे में अवगत नहीं कराया है. यह बेहद ही गंभीर मामला है. इस पर तुरंत कार्रवाई होगी. साथ ही विष्णुपद मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बेहतर कदम उठाया जायेगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
PRANJAL PANDEY

लेखक के बारे में

PRANJAL PANDEY

Contributor

PRANJAL PANDEY is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement