Advertisement

Gaya News : इमामगंज बाजार में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम

07/12/2025
Gaya News : इमामगंज बाजार में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम
Advertisement

Gaya News : इमामगंज बाजार को लगातार लग रहे जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

इमामगंज. इमामगंज बाजार को लगातार लग रहे जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में सीओ सुकेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन लगने वाले जाम को देखते हुए पहले सभी अस्थायी दुकानदारों के साथ प्रखंड कार्यालय में बैठक की गयी थी. बैठक में दुकानदारों ने कुछ दिनों की मोहलत देने का अनुरोध किया था. निर्धारित समय बीतने के बाद शनिवार को इमामगंज बाजार में माइकिंग कर घोषणा की गयी कि अस्थायी और स्थायी दुकानदार एक सप्ताह के भीतर अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रशासन कानूनी कार्रवाई करते हुए बाजार को अतिक्रमण मुक्त करेगा. अतिक्रमण हटाने में होने वाला खर्च संबंधित दुकानदारों से ही वसूल किया जायेगा. इस प्रक्रिया में होने वाले किसी भी नुकसान के लिए अतिक्रमण करने वाले दुकानदार जिम्मेदार होंगे. इस दौरान नगर पंचायत इमामगंज के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय, सीआई गुड्डू कुमार, अमीन तथा इमामगंज पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही.

इन कारणों से लगता है रोजाना जाम

झारखंड की सीमा से सटे इमामगंज का बाजार काफी व्यस्त और चर्चित है. यह न केवल विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय है बल्कि यहां पुलिस अनुमंडल भी स्थित है. वरीय अधिकारी, केंद्रीय मंत्री, विधायक और पुलिस अधिकारियों का लगातार आवागमन बना रहता है. जाम की प्रमुख वजहों में सड़क के दोनों ओर अस्थायी दुकानों का कब्जा, सड़क पर इ-रिक्शा और मालवाहक वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग, यात्री वाहनों को सड़क पर रोककर यात्रियों को चढ़ाना-उतारना, कोठी मोड़ पर सड़क के बीच में बिजली का पोल होना, डुमरिया मोड़ पर इ-रिक्शा स्टैंड व वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण में लगे भारी वाहनों की लगातार आवाजाही. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन समस्याओं का समाधान किये बिना इमामगंज को अतिक्रमण मुक्त बनाना संभव नहीं है. इसके लिए प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करनी होगी.

जाम से निजात के लिए जरूरी है बाइपास निर्माण

इमामगंज बाजार में जाम की स्थिति को खत्म करने के लिए बाइपास निर्माण आवश्यक माना जा रहा है. इसके साथ ही इ-रिक्शा और मालवाहक वाहनों के लिए अलग स्टैंड तथा अस्थायी दुकानों को व्यवस्थित स्थल पर स्थानांतरित करना जरूरी है. लंबे समय से बाइपास की मांग उठती रही है. पूर्व में अधिकारियों की एक टीम ने प्रखंड कार्यालय के पीछे प्रस्तावित मार्ग का सर्वेक्षण भी किया था. यदि बाइपास का निर्माण हो जाता है तो बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
PRANJAL PANDEY

लेखक के बारे में

PRANJAL PANDEY

Contributor

PRANJAL PANDEY is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement