अपने पसंदीदा शहर चुनें

खेल, स्वस्थ और सफल जीवन का उत्तम मार्ग : मंत्री

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
खेल, स्वस्थ और सफल जीवन का उत्तम मार्ग : मंत्री

देवचंदडीह खेल मैदान में शिक्षा महायज्ञ सोसायटी के तत्वावधान में सात दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

फोटो- कार्यक्रम का फीता काट कर उद़घाटन करते लधु सिचाई मंत्री. डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना अंतर्गत देवचंदडीह खेल मैदान में शिक्षा महायज्ञ सोसायटी के तत्वावधान में सात दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, नागरिक परिषद के सदस्य सह जदयू महिला जिलाध्यक्ष ज्योति दांगी व डुमरिया के जाने माने चिकित्सक डॉ कैलाश प्रसाद, टूटू खान ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बालिकाओं का रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, 600 मीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता, बालक वर्ग के 900 मीटर प्रतियोगिता, 1200 लंबी दौड़ प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी व गणित दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डॉ सुमन ने कहा कि खेल-कूद हमारे शारीरिक व्यायाम और स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है. खेल सफल जीवन का उत्तम मार्ग तो होता ही है, इससे खिलाड़ी अपने देश और प्रदेश का नाम भी ऊंचा करते हैं. डुमरिया जैसे सुदूर क्षेत्र में संस्था द्वारा इस तरह के प्रयासों की सराहना भी की कहा कि शिक्षा महायज्ञ वेलफेयर सोसायटी के सभी कार्यकर्ता की जितनी भी सराहना की जाये कम है. इन संस्था द्वारा यह कार्य काफी सराहनीय है. इस मोके पर शिक्षा महायज्ञ वेलफेयर सोसायटी एंड एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अनुज कुमार, सचिव छोटू लाल, कोषाध्यक्ष संजित कुमार सदस्य डॉ अमरेन्द्र कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, मंजू देवी, पानपति देवी, मनोरमा कुमारी, निर्मला बर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store