कोंच. गया-गोह मुख्य मार्ग के चिचोरा मोड़ के समीप प्याज लदी गाड़ी से डीटीओ बनकर अवैध वसूली करने वाले तीन लोगों को कोंच थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तीनों में एक व्यक्ति डीटीओ कार्यालय में इ-एसआइ पद पर कार्यरत है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद के डेहरी से रोज की तरह दो पिकअप गाड़ियों में प्याज लेकर गया जी मार्केट जा रहे गाड़ी मालिक अनिकेत कुमार को चिचोरा मोड़ के पास स्कॉर्पियो से आये तीन लोगों ने अपने आप को डीटीओ बताकर रोक लिया और अवैध वसूली शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से डीटीओ कार्यालय का फाइन काटने की दो मशीनें बरामद कीं. उक्त मामले में टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने कोंच थानाध्यक्ष सुदेश कुमार की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कोंच पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के टरबा निवासी गौरव कुमार, जो गया जी में इ-एसआई के पद पर कार्यरत है, के साथ घोसी थाना क्षेत्र के हरिदासपुर निवासी गौतम कुमार और सहरसा जिले के थाना बनमा इतहरी निवासी रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ कोंच थाना में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
गाड़ी मालिक अनिकेत कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो में बैठे तीनों लोगों के पास फाइन काटने वाली मशीन थी. गाड़ी रोकने के बाद सबसे पहले उन्होंने मोबाइल और गाड़ी के बोनट पर रखे 5000 रुपये ले लिये और उनके साथ मारपीट व बदसलूकी की. इसके बाद ओवरलोड बताकर 10,000 रुपये और मांग की गयी, जबकि गाड़ी में कांटे का स्लिप पहले से ही मौजूद था. गाड़ी मालिक को शक होने पर उन्होंने थाने को सूचित किया. कोंच थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि पहले भी इस तरह की कई शिकायतें मिली थीं. पुलिस सजग थी और सोमवार की रात कोंच पेट्रोल पंप के पास कांटा मशीन के समीप से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो फाइन काटने वाली मशीनें भी जब्त की गयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है









