खिजरसराय. खिजरसराय के गया इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप ग्रीन सिटी के बगल में निर्माणाधीन भवन के मजदूरों के साथ मारपीट कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर वजीरगंज के हुडराही गांव निवासी दिलीप सिंह ने कई लोगों पर आरोप लगाया है. पीड़ित ने सबसे पहले इसकी सूचना नीमचक बथानी के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच की. घटना में शामिल मजदूर खगड़िया जिले के बताये जाते हैं, जिनमें एक मजदूर के गर्दन पर चोट लगी है. दिलीप सिंह ने बताया कि एएनएम कॉलेज की शुरुआत के लिए भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसी दौरान निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट कर रंगदारी मांगी गयी. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद स्थानीय थाना पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस ने संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है








