अपने पसंदीदा शहर चुनें

ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

Prabhat Khabar
15 Dec, 2025
ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

बाराचट्टी बाजार में घटना से आक्रोश

बाराचट्टी बाजार में घटना से आक्रोश प्रतिनिधि, बाराचट्टी. बाराचट्टी बाजार में ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. मृतक की पहचान बाराचट्टी के बलथर, मन्नादाहा गांव के लिटा मांझी के पुत्र 35 साल के मुनी मांझी के रूप में की गयी. घायल उसी गांव के पवन मांझी और दीपक मांझी शामिल हैं. दीपक का दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि पवन भी घायल है. इस घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए बाराचट्टी अस्पताल लाया गया. गुस्साये लोगों ने घटनास्थल के समीप जमीन पर गिरे शव के पास खड़े होकर इस घटना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को जिम्मेदार ठहराया. लोगों का कहना था कि सिक्स लेन सड़क का निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य काफी धीमा चल रहा है. बगल में लिंक सड़क का निर्माण किया गया है, जो पूरी तरह घटिया है. लिंक रोड बनाने के नाम पर खानापूर्ति की गयी है. इस पर पानी का छिड़काव होता है, जिसकी फिसलन से बाइक चालक ट्रक के नीचे चले जा रहे हैं और अपनी जान गंवा दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को इस दिशा में कोई ठोस पहल करना होगा, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. धूल के कारण लोग परेशान ग्रामीण नवल गुप्ता ने बताया कि पिछले एक साल से सड़क का निर्माण हो रहा है. इस कारण धूल से लोग परेशान हैं. खराब लिंक रोड के कारण आये दिन बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं. लोगों के उग्र रूप को देख पुलिस भी लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस हक ने बताया कि घायल दीपक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store