सासामुसा. सासामुसा चीनी मिल किसान संघर्ष समिति की मांगों पर सरकार की ओर से सकारात्मक पहल की गयी है. विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सासामुसा शुगर फैक्ट्री के निलंबन को रद्द करने, मिल को पुनः संचालित करने तथा किसानों के बकाया भुगतान का आग्रह किया. इस पर मुख्यमंत्री ने मिल के संचालन को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया. मौके पर मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित थे. किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मो. तौहिद ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद 27 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे विधायक धरना-प्रदर्शन समाप्त करायेंगे. उल्लेखनीय है कि सासामुसा चीनी मिल को चालू कराने और किसानों व कर्मचारियों की बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है








