अपने पसंदीदा शहर चुनें

पुलिस ने 24 घंटे में 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
पुलिस ने 24 घंटे में 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजे गये जेल

गोपालगंज. पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए बीते 24 घंटे के दौरान व्यापक अभियान चलाया.

गोपालगंज. पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए बीते 24 घंटे के दौरान व्यापक अभियान चलाया. इस दौरान मांझा, थावे, कटेया, श्रीपुर, कुचायकोट और नगर थाना क्षेत्रों से भी विभिन्न मामलों में 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. माधोपुर थाना क्षेत्र से दो महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं यादोपुर थाना पुलिस ने ओलीपुर गांव निवासी व्यास चौरसिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. मीरगंज थाना क्षेत्र से शराब सेवन के आरोप में अखरौली वार्ड नंबर 26 निवासी लालमोहन कुमार को पकड़ा गया. बैकुंठपुर थाना पुलिस ने उसरी गांव निवासी पप्पु कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि शराब सेवन के आरोप में मशरख थाना क्षेत्र के रंजन सिंह को भी जेल भेजा गया. भोरे थाना पुलिस ने सिसई गांव निवासी राजेश भगत को गिरफ्तार किया. जगतौली ओपी क्षेत्र से करमौनी मिश्रौली गांव निवासी ज्ञासुद्दीन अंसारी को शराब सेवन के मामले में पकड़ा गया. भोरे थाना क्षेत्र से सिसवनिया गांव निवासी रंजीत राजभर को गिरफ्तार किया गया. उचकागांव थाना पुलिस ने भुअला गांव निवासी जुलफुकार नट को जेल भेजा. विजयीपुर थाना क्षेत्र से जगदीशपुर गांव निवासी दीपक सिंह और आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया गया, वहीं शराब सेवन के आरोप में अनिश कुमार को भी हिरासत में लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store