Advertisement

शहर में ठंड के बीच घंटों रही बिजली गुल, लोग रहे परेशान

शहर में ठंड के बीच घंटों रही बिजली गुल, लोग रहे परेशान
Advertisement

गोपालगंज. कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को शहर के कई इलाकों में बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली आपूर्ति ठप कर दिये जाने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया.

गोपालगंज. कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को शहर के कई इलाकों में बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली आपूर्ति ठप कर दिये जाने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. सुबह करीब 10 बजे से बिजली गुल होने के बाद लोग पूरे दिन ठंड से जूझते रहे. समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी, जिससे शहरवासियों की परेशानी और बढ़ गयी. बिजली नहीं रहने के कारण हीटर, ब्लोअर और रूम हीटर जैसे उपकरण बंद पड़े रहे. ठंड के इस मौसम में छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई परिवार पूरे दिन कंबल और रजाई में दुबके रहने को मजबूर रहे. मोबाइल चार्ज न होने से संपर्क व्यवस्था प्रभावित हुई, वहीं ऑनलाइन कामकाज और घरेलू कार्य भी पूरी तरह ठप हो गये. बिजली कटौती का असर पेयजल आपूर्ति पर भी साफ दिखाई दिया. मोटर नहीं चल पाने के कारण कई मुहल्लों में टंकी तक नहीं भर सकी, जिससे पानी की किल्लत उत्पन्न हो गयी. छुट्टी का दिन होने के कारण अधिकतर लोग घरों में मौजूद थे, लेकिन बिजली संकट ने पूरे दिन उन्हें परेशान किये रखा.

बिजली गुल रहने से कारोबार भी हुआ प्रभावित

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कंप्यूटर, फोटोस्टेट और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में कामकाज पूरी तरह बंद रहा. ठंड के कारण पहले से ही ग्राहक कम थे, ऊपर से बिजली गुल रहने से कारोबार को भारी नुकसान उठाना पड़ा. बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस कार्य का हवाला दिया गया है. विभाग के अनुसार पुराने तार बदलने और उपकरणों की मरम्मत का काम किया जा रहा है. हालांकि लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में बिना सूचना घंटों बिजली काटना अनुचित है. शहरवासियों ने मांग की है कि ऐसे कार्य या तो रात में कराये जाएं या पहले से सूचना दी जाये, ताकि लोग आवश्यक तैयारी कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
AWEDHESH KUMAR RAJA

लेखक के बारे में

AWEDHESH KUMAR RAJA

Contributor

AWEDHESH KUMAR RAJA is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement