Advertisement
Home/मधुबनी/Madhubani News :5 0 पैसे का सिक्का है वैध मुद्रा, कर सकते हैं लेनदेन

Madhubani News :5 0 पैसे का सिक्का है वैध मुद्रा, कर सकते हैं लेनदेन

17/12/2025
Madhubani News :5 0 पैसे का सिक्का है वैध मुद्रा, कर सकते हैं लेनदेन
Advertisement

बाजार में इन दिनों पचास पैसे का सिक्का, एक रुपये का सिक्का आम तौर पर प्रचलन से बाहर हो गया है.

अशोक कुमार ठाकुर, मधुबनी.

बाजार में इन दिनों पचास पैसे का सिक्का, एक रुपये का सिक्का आम तौर पर प्रचलन से बाहर हो गया है. दुकानदार यह कह कर ये सिक्के लेनदेन करने से इनकार कर रहे हैं कि यह बाजार में अब चलन में वैध नहीं है. पर यह पूरी तरह गलत है. आरबीआइ ने स्पष्ट किया है कि यह सिक्के आज भी पूरी तरह वैध हैं और बाजार में लेनदेन कर सकते हैं.

जागरुकता की कमी से परेशानी

ऑटो वाले, सब्जी वाले या दुकानदार 1 या 2 रुपये का सिक्का लेने से मना कर देते हैं. अक्सर लोग यह कहकर सिक्का लौटा रहे हैं कि भैया यह छोटा वाला सिक्का अब नहीं चलता या यह डिजाइन पुराना हो गया है. अगली बार अगर कोई दुकानदार या रिक्शेवाला आपसे 1 या 2 रुपये का सिक्का लेने से मना करे, तो उसे आरबीआई के नियमों का हवाला दें . यह आपकी गाढ़ी कमाई है और यह पूरी तरह से असली पैसा है . जागरुकता ही इसका एकमात्र समाधान है. केंद्रीय बैंक ने सिक्कों को लेकर चल रही तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्थिति स्पष्ट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बाजार में चल रहे सभी डिजाइन के सिक्के पूरी तरह से वैध हैं और उन्हें लेने से मना करना नियमों के खिलाफ है .

यह सिक्का है प्रचलन में

आरबीआइ ने स्पष्ट किया है कि 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सभी डिजाइन के सिक्के पूरी तरह वैध हैं. साथ ही, 50 पैसे का सिक्का भी अभी बंद नहीं हुआ है. इससे 10 रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है. 1 रुपये या उससे बड़े सिक्कों से 1000 रुपये तक का पेमेंट लीगल है. बैंक इन सिक्कों को जमा करने से इनकार नहीं कर सकते.

अलग अलग डिजाइन से ना हों कंफ्यूज

आरबीआई ने अपने सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि समय-समय पर सिक्कों के डिजाइन में बदलाव होता रहता है. कभी ”शेर” वाला डिजाइन होता है, तो कभी ”आजादी का अमृत महोत्सव”””” वाला. कई बार लोग पुराने या छोटे आकार के 1 और 2 रुपये के सिक्कों को नकली या बंद समझ लेते हैं.

बाजार में मौजूद 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सभी सिक्के लीगल टेंडर हैं. डिजाइन अलग होने से उनकी वैधता पर कोई असर नहीं पड़ता .चाहे सिक्का पुराना हो या नया, अगर वह असली है, तो वह चलन में है .आरबीआइ ने आम जनता को सलाह दी है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बेझिझक सिक्कों का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास बहुत सारे सिक्के जमा हो गए हैं और दुकानदार उन्हें नहीं ले रहे हैं, तो आप अपने बैंक जा सकते हैं. आरबीआई के निर्देशानुसार, कोई भी बैंक सिक्कों को जमा करने से मना नहीं कर सकता . आप अपने खाते में सिक्के जमा करा सकते हैं या उन्हें बदलवा सकते हैं . अगर कोई बैंक शाखा ऐसा करने से मना करती है, तो आप इसकी शिकायत बैंकिंग लोकपाल से कर सकते हैं .

अफवाहों पर न दें ध्यान : एलडीएम

अग्रणी बैंक प्रबंधक गजेंद्र मोहन झा ने बताया कि बाजार में अक्सर यह अफवाह फैलाई जाती है कि आरबीआई ने पुराने सिक्के बंद कर दिए हैं. आरबीआई आधिकारिक तौर पर किसी मुद्रा को चलन से बाहर नहीं करता तब तक वह वैध रहती है. फिलहाल 50 पैसे से लेकर 20 रुपये तक के सभी सिक्के बाजार में चल रहे हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

GAJENDRA KUMAR

लेखक के बारे में

GAJENDRA KUMAR

Contributor

GAJENDRA KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement