बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की खैरी बांका उत्तरी पंचायत में एसडीएम सारंग पाणी पांडेय, वरीय उपसमाहर्ता बिरजू दास नूरचक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुदर्शन कुमार, बीडीओ बसंत कुमार सिंह रथौस, भैरवा में अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, परसौनी दक्षिणी में सीडीपीओ सुशीला कुमारी, परसौनी उत्तरी में पंचायती राज पदाधिकारी शेखर कुमार एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी ने तीसी नरसाम उत्तर में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन की जांच की. सभी प्रकार की सेवा जैसे लक्ष्मीबाई पेंशन, वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम कचहरी का कार्यालय, राजस्व कर्मचारी का कार्यालय, पैक्स गोदाम में रखे धान की जांच, आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. जहां पर सभी कर्मियों को कार्य संपादन में हो रहे परेशानी का त्वरित निदान व कार्य को एक एक लाभुक तक पहुंचाने का निर्देश दिए. मौके पर पंचायत सचिव रणधीर कुमार राज, इंदिरा आवास सहायक उमेश राम, मुखिया साबिया प्रवीण, सरपंच मजहरी खातून, पंचायत सचिव रंधीर कुमार, कचहरी सचिव त्रिलोकी नाथ, राजस्व कर्मचारी संजीत कुमार, विकास मित्र संजीव कुमार, न्यायमित्र चंद्र कुमार चौधरी, एएनएम सुमन कुमारी सभी पंच व वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है






