::: शाम में अलाव जला खानापूर्ति नहीं करने की मेयर ने दी है कड़ी चेतावनी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में गिरते तापमान और हाड़ कपाने वाली ठंड के बीच नगर निगम ने अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया है. पूर्व में शाम को अलाव जलाकर खानापूर्ति करने की खबरों और देर रात ठंड से ठिठुरते लोगों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए महापौर निर्मला साहू ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. अब शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव सिर्फ शाम को ही नहीं, बल्कि देर रात तक जलेंगे. महापौर ने स्पष्ट किया है कि अक्सर शाम को अलाव जला दिए जाते हैं, लेकिन असली जरूरत देर रात और सुबह के वक्त होती है जब पारा सबसे नीचे चला जाता है. उन्होंने कहा कि शहर के एक दर्जन से अधिक ऐसे चौराहे हैं, जहां देर रात तक लोगों की आवाजाही और बेघरों का बसेरा रहता है. वहां अलाव रात भर जलना चाहिए ताकि किसी को ठंड से परेशानी न हो.300 बेघरों को मिलेगी कंबल की गर्मी
ठिठुरते लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम ने तत्काल प्रभाव से 300 नए कंबल खरीदे हैं. इस वितरण अभियान में नगर निगम की पूरी टीम जमीन पर उतरेगी. महापौर, उप महापौर और निगम पदाधिकारी के अलावा जितने सफाई अंचल और वार्ड जमादार हैं. सभी के सभी 300 कंबलों का वितरण करेंगे. सड़कों, फुटपाथों और रेलवे स्टेशन के समीप खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेघर लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है






