संवाददाता,पटना बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की तिथि जारी कर दी है. आयोग के अनुसार, दस्तावेज सत्यापन 29 दिसंबर से 17 जनवरी 2026 तक किया जायेगा. एक जनवरी 2026 को अवकाश रहेगा, इसलिए उस दिन वेरिफिकेशन नहीं होगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जायेगा. सफल अभ्यर्थी अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड अपलोड डॉक्यूमेंट्स विकल्प के माध्यम से वाटरमार्क दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे. ये दस्तावेज 26 दिसंबर से 17 जनवरी 2026 तक उपलब्ध रहेंगे. आयोग ने अभ्यर्थियों से निर्धारित समय में ही दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है, ताकि आगे की चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके. आयोग ने कहा वाटर मार्क अंकित प्रमाण-पत्र दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा. 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में 5449 (इसमें सीसीइ के 5401, सीडीपीओ के 32 व एफएओ के 16 उम्मीदवार शामिल हैं) सफल अभ्यर्थियों को अलग-अलग तिथि में सत्यापन के लिए बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है










