अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: टॉपर्स घोटाले के आरोपी बच्चा राय AIMIM में शामिल, औवेसी बिहार की इस सीट से लड़ायेंगे चुनाव

Prabhat Khabar
26 Sep, 2025
Bihar News: टॉपर्स घोटाले के आरोपी बच्चा राय AIMIM में शामिल, औवेसी बिहार की इस सीट से लड़ायेंगे चुनाव

Bihar News: औवेसी की पार्टी की सदस्यता लेने के बाद बच्चा राय ने महुआ सीट ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इस सीट से लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के चुनाव लड़ने की बात भी कही जा रही है. ऐसे में आनेवाले विधानसभा चुनाव में महुआ सीट सबसे हॉट सीटों में से एक बन सकती है.

Bihar News: पटना. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को बिहार में भ्रष्टाचारी से कोई परहेज नहीं है. असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय को पार्टी में शामिल किया है. टॉपर्स घोटाला के मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में शामिल हो गए हैं. सीमांचल दौरे पर बिहार आए ओवैसी से बच्चा राय की मुलाकात भी हुई है.

महुआ से चुनाव लड़ने की तैयारी

पिछली बार सीमांचल में पांच सीटों पर जीत दर्ज करनेवाले औवेसी इस बार बिहार के अन्य इलाकों में भी अपना जनाधार बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में औवेसी ऐसे लोगों को साथ लेने में भी परहेज नहीं कर रहे हैं, जिनपर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. बच्चा राय को पार्टी में शामिल करने के बाद औवेसी की महुआ इलाके में सभाएं आयोजित करने की बात सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि यह सभा 6 अक्टूबर के आसपास हो सकती है. बच्चा राय ने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद महुआ सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है.

कौन है बच्चा राय

बच्चा राय वैशाली जिले के भगवानपुर में चल रहे वीआर कॉलेज के सचिव और प्रिंसिपल थे. 2016 में बिहार बोर्ड का टॉपर्स घोटाले में बच्चा राय का नाम मुख्य आरोपित के रूप में सामने आया था. बच्चा राय के घर औरतीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापा पड़ा और तीन करोड़ नकद बरामद हुआ था. ईडी ने 2018 मेंबच्चा राय की करोड़ों की जमीन जब्त कर ली थी. टॉपर घोटाला सरगना बच्चा राय के पास मनी लॉन्ड्रिंग कर बनाई अकूत संपत्ति भी बरामद हुई थी. टॉपर्स घोटाले में बच्चा राय की भूमिका मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आई और उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया. जेल में काफी समय रहने के बाद जमानत पर बाहर निकले.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store