Advertisement

सीटेट में रिकॉर्ड 25 लाख से अधिक आवेदन, बिहार से छह लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

21/12/2025
सीटेट में रिकॉर्ड 25 लाख से अधिक आवेदन, बिहार से छह लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

(सीटेट) फरवरी, 2026 में रिकॉर्ड आवेदन आये हैं.

-सीटेट आठ फरवरी को -आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका कल से 26 दिसंबर तक संवाददाता, पटना:केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी, 2026 में रिकॉर्ड आवेदन आये हैं. इस संबंध में सीबीएसइ नेबताया है कि 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक सीटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये गये थे, जिसमें 25 लाख 30 हजार 436 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह रिकॉर्ड है. इस बार रजिस्ट्रेशन की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. पिछले दो सीटेट की तुलना में इस बार रजिस्ट्रेशन की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गयी है. सीटेट जुलाई, 2024 के लिए कुल 20 लाख 25 हजार 554 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि सीटेट दिसंबर, 2024 में यह संख्या 16 लाख, 72 हजार, 748 रही थी. सीटेट फरवरी 2026 के लिए आवेदन के आखिरी तीन दिनों में उम्मीदवारों की संख्या में अचानक काफी तेजी आयी. 16 दिसंबर को एक लाख, 93 हजार, 182 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. 17 दिसंबर को तीन लाख, 53 हजार 218 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. वहीं, अंतिम दिन 18 दिसंबर को चार लाख, 14 हजार, 981 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पूरा किया. सीबीएसइ अधिकारियों के अनुसार बिहार से सीटेट के लिए दोनों पेपर मिला कर लगभग छह लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. सीटेट फरवरी 2026 का आयोजन आठ फरवरी 2026 को होना तय है. 23 से 26 दिसंबर तक आवेदन में कर सकते हैं त्रुटि सुधार: सीबीएसइ ने बताया कि जो उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, वे आवेदन में 23 से 26 दिसंबर तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं. इसमें इमेल व मोबाइल नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. सीबीएसइ ने बताया कि परीक्षा आठ फरवरी को होगी. रिजल्ट मार्च में आयेगा. एडमिट कार्ड छह फरवरी को जारी होगा. परीक्षा शहर की जानकारी जनवरी, 2026 के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. सीटेट दो पेपर में होगी. पेपर-1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो पहली से कक्षा पांच तक पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, पेपर-2 उन उम्मीदवारों के लिए है, जो छठी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाना चाहते हैं. हर पेपर में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. हर पेपर की अवधि दो घंटे 30 मिनट की होगी. उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार पेपर-1, केवल पेपर-2 या दोनों पेपर में शामिल हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
DURGESH KUMAR

लेखक के बारे में

DURGESH KUMAR

Contributor

DURGESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement