अपने पसंदीदा शहर चुनें

Patna: गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो, चार्जिंग स्टेशन तैयार होने के बाद शुरू होगी सेवा

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
Patna: गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो, चार्जिंग स्टेशन तैयार होने के बाद शुरू होगी सेवा

Patna Water Metro on Ganga: पटना में गंगा पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नई रफ्तार देने वाली वाटर मेट्रो अंतिम चरण में है. कोच्चि मॉडल पर बनी एसी इलेक्ट्रिक बोट का ट्रायल सफल रहा. कंघन से दीघा घाट तक सेवा प्रस्तावित, 3 जनवरी 2026 को विशेषज्ञ निरीक्षण के बाद यात्रियों को मिलेगी हरी झंडी.

Patna Water Metro News: पटना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नई दिशा देने वाली वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. गंगा नदी में केरल के कोच्चि मॉडल पर वाटर मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विशेष बोट एमवी-गोमधर कुंवर को गंगा में उतारकर ट्रायल किया गया है. अधिकारियों के अनुसार वाटर मेट्रो का संचालन चार्जिंग स्टेशन के पूरी तरह से तैयार होने के बाद ही शुरू किया जाएगा.

कंघन घाट से दीघा घाट के बीच चलेगी वाटर मेट्रो 

सूत्रों के अनुसार 3 जनवरी 2026 को कोलकाता से विशेषज्ञों की एक टीम पटना पहुंचेगी, जो बोट, रूट और सुरक्षा मानकों का विस्तृत निरीक्षण करेगी. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर यात्री सेवा शुरू करने की हरी झंडी दी जाएगी. पहले चरण में वाटर मेट्रो कंघन घाट से दीघा घाट के बीच चलाने की योजना है. यह रूट लगभग 10.5 किलोमीटर लंबा होगा और बीच के प्रमुख घाटों पर इसके स्टॉपेज निर्धारित किए जाएंगे.

80 से 100 रुपए तक होगा किराया 

वाटर मेट्रो पूरी तरह एयर कंडीशन होगी, जिसमें करीब 48 यात्रियों के बैठने की सुविधा और खड़े होने के लिए अलग से स्पेस दिया गया है. बोट के भीतर एसी, टीवी, अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि बड़े शीशे वाली खिड़कियों से यात्री गंगा का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे. किराया 80 से 100 रुपये के बीच प्रस्तावित बताया जा रहा है, हालांकि अंतिम निर्णय अभी होना बाकी है.

Also read: वाटर मेट्रो या रेल मेट्रो, किसका किराया होगा सस्ता? गंगा की लहरों पर दौड़ने की तैयारी 

900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत का प्रोजेक्ट 

करीब 900 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले पटना वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत आगे चलकर कई इलेक्ट्रिक बोट्स शामिल की जाएंगी और विभिन्न घाटों पर चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर चालू होने के बाद ही सेवा आम यात्रियों के लिए शुरू की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store