Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अब भी जाम, पांच दिनों से ट्रैफिक ठप, भूखे-प्यासे परेशान ट्रक ड्राइवर और राहगीर

08/10/2025
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अब भी जाम, पांच दिनों से ट्रैफिक ठप, भूखे-प्यासे परेशान ट्रक ड्राइवर और राहगीर
Advertisement

Bihar News: रोहतास जिले के सासाराम स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) पर अभी भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. हालांकि कल की तुलना में आज जाम कुछ कम हुआ है, फिर भी लगभग 7 किलोमीटर लंबी लाइन में ट्रक और गाड़ियां फंसी हुई हैं.

Bihar News: रोहतास जिले के सासाराम स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) पर अभी भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. हालांकि कल की तुलना में आज जाम कुछ कम हुआ है, फिर भी लगभग 7 किलोमीटर लंबी लाइन में ट्रक और गाड़ियां फंसी हुई हैं.

शनिवार से लगी है वाहनों की कतार

रोहतास जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गत शनिवार से हीं भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है. सड़क जाम की वजह से वाहनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है. रास्ते में फंसे वाहन चालक भूखे प्यासे परेशानी का सामना कर रहे हैं. इस जाम से निजात दिलाने के लिए ना हीं स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है और ना हीं एनएचआइ एवं टोलकर्मी इसकी सुध ले रहे हैं.

मूसलाधार बारिश के बाद जाम की समस्या

जानकारी मिली है कि दो दिन पहले जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के विभिन्न जगहों पर सिक्स लेन निर्माण कंपनी द्वारा बनाए गए डायवर्सन एवं सर्विस लेन में पानी भर गया है. इतना हीं नहीं इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और जल जमाव के कारण गाड़ियां रेंगते हुए सड़क पार कर रही हैं. इसी कारणवश जाम की समस्या बढ़ती जा रही है.

20 किलोमीटर लंबा जाम

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के दोनों लेन में 48 घंटे से लगे भीषण जाम की वजह से इसका दायरा 20 किलोमीटर तक फैल चुका है. सड़क जाम डेहरी ऑन सोन के कोयला डिपो से लेकर कैमूर जिले तक पहुंच चुकी है. वाहन चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

वाहन चालक परेशान

इस सड़क जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना है कि टोल टैक्स, रोड टैक्स आदि देने के बाद भी हमें कई कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर ना तो एनएचआइ के कर्मी दिखते हैं और ना हीं स्थानीय प्रशासन ही दिखाई दे रही है.

व्यवसाय पर बुरा असर

48 घंटे से लगे इस सड़क जाम के कारण व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा है. कच्चे खाद्य पदार्थों को लेकर जा रहे वाहन चालक इस जाम को लेकर टेंशन में हैं. एंबुलेंस, आपातकालीन सेवा एवं टूरिस्ट वाहनों को भी इस भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बीते कई महीनों से जगह-जगह ओवर ब्रिज निर्माण एवं सड़क के चौड़ीकरण का काम जारी है. इसके लिए जगह-जगह डायवर्सन बनाए गए हैं, लेकिन इन सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से सड़क टूट चुकी है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभरने की वजह से वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: नियमित ट्रेनों में सीटें फुल, दिवाली-छठ पर घर आने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों में उपलब्ध हैं सीटें, देखें लिस्ट

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Rani Thakur

लेखक के बारे में

Rani Thakur

Contributor

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement