नरेश को टीबीटी जिलाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी

Prabhat Khabar
N/A
नरेश को टीबीटी जिलाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी

द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी) ने जिले की नई जिला समिति का गठन करते हुए आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला के शिक्षक नरेश कुमार निराला को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.

बलुआ बाजार. द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी) ने जिले की नई जिला समिति का गठन करते हुए आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला के शिक्षक नरेश कुमार निराला को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति संगठन के फाउंडर व डायट शेरघाटी, गयाजी के व्याख्याता डॉ कुमार गौरव ने की. डॉ. गौरव द्वारा जारी सूची में ग्यारह सदस्यीय जिला समिति का गठन किया गया है. इसमें नरेश कुमार निराला को जिलाध्यक्ष, गीता कुमारी एवं अब्दुल हमीद को जिला उपाध्यक्ष, बब्बू कुमार मंडल को जिला सचिव, रिंकू रमन, किरण मेहता, संतोष कुमार पासवान और गणेश कुमार को जिला उप सचिव, संजय कुमार मेहता को जिला कोषाध्यक्ष, विवेक कुमार यादव और मो. अरबाज आलम को जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. समिति के सभी सदस्यों ने पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली. फाउंडर डॉ. कुमार गौरव ने कहा कि यह नई टीम शिक्षकों के हितों की सुरक्षा, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य करेगी. जिलाध्यक्ष नरेश कुमार निराला ने कहा शिक्षकों की शैक्षणिक, सामाजिक और तकनीकी दक्षता को मजबूत बनाना इस समिति का प्रमुख लक्ष्य है. टीबीटी से आज बिहार के साठ हजार से अधिक शिक्षक जुड़े हैं जो रोजाना अपने नवाचारों से बच्चों में शिक्षा का नया प्रकाश जगा रहे हैं. समिति ने कोशी प्रमंडलीय अध्यक्ष रामकृष्ण, प्रमंडल सचिव किरण राउत, प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं फाउंडर डॉ. कुमार गौरव के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store