अपने पसंदीदा शहर चुनें

अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर से भारत के एक्सपोर्टर्स को हो सकता है फायदा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Prabhat Khabar
11 Oct, 2025
अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर से भारत के एक्सपोर्टर्स को हो सकता है फायदा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

America-China Trade War: अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से भारतीय निर्यातकों के लिए नए अवसर खुल रहे हैं. अमेरिका की ओर से चीनी वस्तुओं पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद भारतीय एक्सपोर्टर्स को अमेरिकी बाजार में बढ़त मिल सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, कपड़ा और खिलौना उद्योग को इससे बड़ा लाभ होगा. भारत ने 2024-25 में अमेरिका को 86 अरब डॉलर का निर्यात किया है, जो इस नई स्थिति में और बढ़ सकता है.

America-China Trade War: अमेरिका ने चीन से आयातित सामानों पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर से भारत के एक्सपोर्टर्स के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी बाजार में चीन की हिस्सेदारी घटने से भारत अपने निर्यात में जोरदार तरीके से बढ़ोतरी कर सकता है.

अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर लगाया 100% अतिरिक्त शुल्क

अमेरिका ने एक नवंबर, 2025 से चीन से आयातित वस्तुओं पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. दससे कुल शुल्क दर लगभग 130% हो जाएगी. यह फैसला बीजिंग की ओर से 9 अक्टूबर, 2025 को दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर लगाए गए सख्त नियमों के जवाब में लिया गया है.

भारतीय निर्यातकों को मिल सकता है बड़ा लाभ

भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फिओ) के अध्यक्ष एससी रल्हन के अनुसार, चीन पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ से अमेरिकी मांग भारत की ओर शिफ्ट हो सकती है. भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में अमेरिका को 86 अरब डॉलर के सामान निर्यात किए हैं, जो इस नए कर नीति से और बढ़ सकते हैं.

कपड़ा और खिलौना उद्योग को मिल सकती है बढ़त

कपड़ा निर्यातक और उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि चीन पर अधिक शुल्क लगने से भारत के लिए अमेरिकी बाजार में नए मौके खुलेंगे. खिलौना निर्यातक मनु गुप्ता ने भी कहा कि भारी टैरिफ से भारतीय उत्पादों को “लेवल प्लेइंग फील्ड” मिलेगा. इससे भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिकी खरीदारों को आकर्षित करना आसान होगा.

भारत के उत्पाद होंगे आकर्षक

चीन से आयात पर अधिक शुल्क लगाने से वहां के उत्पाद अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे, जिससे वे कम प्रतिस्पर्धी साबित होंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि यह भारत जैसे देशों के लिए “स्ट्रैटेजिक विंडो ऑफ अपॉर्च्युनिटी” है, जहां कम लागत और गुणवत्ता संतुलन के कारण निर्यात क्षमता बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: एसआईपी से होगी मोटी कमाई या म्यूचुअल फंड बजाएगा डंका, जानें आपको कौन दिलाएगा महारिटर्न?

भारत के लिए सही समय, सही दिशा

विशेषज्ञों का मानना है कि इस ट्रेड वॉर ने भारत को निर्यात में अपनी स्थिति मजबूत करने का एक ऐतिहासिक अवसर दिया है. अगर भारत सरकार लॉजिस्टिक्स, निर्यात प्रोत्साहन और व्यापार नीति को और सशक्त बनाती है, तो यह अवसर लंबे समय तक लाभदायक रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: PM Aasha Yojana: दाल बढ़ाएगी किसानों की कमाई! पीएम आशा से सपने भरेंगे उड़ान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
America-China Trade War: अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर से भारत के एक्सपोर्टर्स को हो सकता है फायदा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट