अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिटकॉइन ने गंवाई साल 2025 की सारी कमाई, जानें आज कितना गिरा इसका भाव

Prabhat Khabar
20 Nov, 2025
बिटकॉइन ने गंवाई साल 2025 की सारी कमाई, जानें आज कितना गिरा इसका भाव

Bitcoin Price Today: क्रिप्टो मार्केट में भूचाल! साल 2025 में कमाई गई बिटकॉइन की सारी बढ़त अचानक खत्म हो गई है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कड़े रुख के कारण, निवेशकों ने डिजिटल मुद्राओं से पैसा निकालना शुरू कर दिया है. इसी डर से बिटकॉइन $92,000 के अहम स्तर से भी नीचे फिसल गया है.

Bitcoin Price Today: पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी उथल-पुथल मची हुई है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) इस समय भारी संकट का सामना कर रही है. गुरुवार, 20 नवंबर को बिटकॉइन का मूल्य तेज़ी से गिरा और यह $92,000 के स्तर पर पहुँच गया. बाज़ार के इस निगेटिव माहौल के लिए मुख्य रूप से अमेरिकी केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व, की ब्याज दरों को लेकर बनी अस्पष्टता को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है.

सुबह 6 बजे तक के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, बिटकॉइन का मूल्य 0.41% की गिरावट के साथ $92,140.39 दर्ज किया गया. बिटकॉइन के मार्केट कप का कुल मूल्य $1.83 ट्रिलियन रहा. वहीं, दूसरी प्रमुख डिजिटल करेंसी, ईथर (Ether), भी 0.28% टूटकर $3,042 पर आ गई.

क्यों भाग रहे हैं इंवेस्टर्स ?

क्रिप्टो बाज़ार में इस बिकवाली का सबसे बड़ा कारण फेडरल रिजर्व का वह संकेत है जिसमें उसने दिसंबर में ब्याज दरें कम करने की संभावना को कम कर दिया है. फेड की हालिया बैठकों से पता चला है कि वह अभी भी बढ़ती महंगाई और मज़बूत रोज़गार दर को देखते हुए सावधानी बरत रहा है.

बाज़ार विशेषज्ञों का मानना है कि उच्च ब्याज दरें लंबी अवधि तक बनी रह सकती हैं, जिससे बिटकॉइन जैसी संपत्तियाँ कम आकर्षक हो जाती हैं, क्योंकि ये कोई नियमित ब्याज या आय नहीं देती हैं. ऐसे में निवेशक गारंटीड रिटर्न वाली सुरक्षित संपत्तियों की ओर मुड़ जाते हैं.

ETF से निकासी और साल की बढ़त खत्म

बाज़ार पर दबाव तब और बढ़ गया जब स्पॉट बिटकॉइन ETF (Exchange Traded Fund) से लगातार पांचवें दिन भी पूंजी की निकासी दर्ज की गई. यह बिकवाली का दबाव बाज़ार को लगातार नीचे खींच रहा है.
इस भयंकर गिरावट के चलते बिटकॉइन $126,000 के अपने अक्टूबर से लगभग 30% नीचे गिर चुका है और इसने साल 2025 में हासिल की गई अपनी सारी बढ़त खो दी है.

Also Read: दूसरी तिमाही में 7.5% से अधिक रह सकती है भारत की आर्थिक वृद्धि, एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store