अपने पसंदीदा शहर चुनें

FASTag अचानक हो सकता है बंद! KYV नहीं किया तो टोल पर फंस सकते हैं आप

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
FASTag अचानक हो सकता है बंद! KYV नहीं किया तो टोल पर फंस सकते हैं आप

FASTag: KYV एक वेरिफिकेशन प्रक्रिया है, जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि FASTag उसी वाहन से जुड़ा हो, जिस पर वह लगाया गया है. इसके तहत वाहन मालिक को अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और वाहन की फोटो अपलोड करनी होती है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि टैग सही गाड़ी पर लगा है.

FASTag:अगर आपका FASTag कभी टोल प्लाज़ा पर अचानक काम करना बंद कर दे या “Inactive” दिखने लगे, तो आप अकेले नहीं हैं. हाल के महीनों में देशभर के कई वाहन मालिकों को इस समस्या का सामना करना पड़ा है. इसकी सबसे बड़ी वजह Know Your Vehicle (KYV) वेरिफिकेशन रही है. अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 2025 में इस प्रक्रिया को सरल बना दिया है, जिससे FASTag यूज करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.

KYV (Know Your Vehicle) क्या है?

KYV एक वेरिफिकेशन प्रक्रिया है, जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि FASTag उसी वाहन से जुड़ा हो, जिस पर वह लगाया गया है. इसके तहत वाहन मालिक को अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और वाहन की फोटो अपलोड करनी होती है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि टैग सही गाड़ी पर लगा है. यह नियम 2023 के आखिर में लागू किया गया था. इसका उद्देश्य टोल टैक्स में हो रहे दुरुपयोग को रोकना था, खासतौर पर उन मामलों को जहां कमर्शियल वाहन कार वाले FASTag का गलत इस्तेमाल कर रहे थे. हालांकि, आम वाहन चालकों के लिए यह प्रक्रिया काफी जटिल साबित हुई.

2025 में KYV प्रक्रिया क्यों बदली गई?

बीते एक साल में बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आईं कि KYV पूरा न होने पर FASTag अचानक ब्लॉक हो जाता है. टोल प्लाज़ा पर गाड़ी रोकनी पड़ती है और अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए NHAI और IHMCL (Indian Highways Management Company Limited) ने KYV प्रक्रिया को सरल बनाने का फैसला लिया.

KYV प्रक्रिया में 2025 के बड़े बदलाव

2025 में जारी नए दिशा-निर्देशों के तहत कई अहम बदलाव किए गए हैं. सबसे पहले, फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया आसान की गई है. अब वाहन मालिक को केवल एक फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी, जिसमें नंबर प्लेट और विंडशील्ड पर लगा FASTag साफ दिखाई दे. साइड या पीछे की फोटो की जरूरत अब नहीं है. दूसरा बड़ा बदलाव ऑटोमैटिक RC वेरिफिकेशन से जुड़ा है.

वाहन नंबर, चेसिस नंबर या मोबाइल नंबर डालते ही सिस्टम सरकार के VAHAN डेटाबेस से RC की जानकारी खुद ही निकाल लेगा. इसके अलावा, अब KYV अधूरा होने पर FASTag तुरंत बंद नहीं होगा.पहले बिना किसी चेतावनी के टैग ब्लॉक हो जाता था, लेकिन अब पहले SMS रिमाइंडर भेजे जाएंगे.

अगर एक ही मोबाइल नंबर से कई वाहन जुड़े हैं, तो अब यूजर को यह सुविधा भी दी गई है कि वह अपनी पसंद की गाड़ी चुनकर KYV पूरा कर सके. साथ ही, अगर किसी को डॉक्यूमेंट अपलोड करने में परेशानी आती है, तो FASTag जारी करने वाला बैंक अब यूज़र की मदद करने के लिए बाध्य होगा.

KYV कैसे पूरा करें? (स्टेप-बाय-स्टेप)

  • KYV पूरा करने के लिए वाहन मालिक को सबसे पहले https://fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें.
  • अब गाड़ी की एक फ्रंट फोटो अपलोड करें, जिसमें नंबर प्लेट और FASTag दोनों साफ दिखें.
  • RC की जानकारी सिस्टम में अपने-आप दिखाई देगी, जिसे कन्फर्म करने के बाद KYV सबमिट किया जा सकता है.

KYV में दिक्कत आए तो क्या करें?

अगर KYV से जुड़ी कोई समस्या आती है, तो वाहन मालिक नेशनल हाईवे हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर सकते हैं या सीधे अपने FASTag जारी करने वाले बैंक से संपर्क कर सकते हैं.

KYV क्यों है जरूरी?

KYV का मुख्य उद्देश्य FASTag सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है. यह “One Vehicle, One FASTag” नियम को सख्ती से लागू करने में मदद करता है, जिससे टोल टैक्स चोरी और गलत इस्तेमाल पर लगाम लग सके.

Also Read: 8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर से बढ़ेगी सैलरी, जानें कर्मचारियों को कितना मिलेगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store