Indian Railways Fare Hike: ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें. ट्रेनों का किराया आज यानी 225 दिसंबर 2025 की आधी रात से बढ़ गया है. रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 से स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन एसी चेयर कार आदि में 1 रुपये से लेकर 2 रुपये प्रति किलोमीटर तक बढ़ोतरी की गई है.
क्यों बढ़ाया गया रेल किराया?
रेलवे मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह किराया युक्तिकरण ऑपरेशनल सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखकर किया गया है. बढ़ती ईंधन लागत, रखरखाव खर्च और नेटवर्क विस्तार की जरूरतों के बीच रेलवे को राजस्व संतुलन बनाए रखना जरूरी हो गया था. हालांकि, मंत्रालय ने यह भी सुनिश्चित किया है कि रोजाना सफर करने वाले और कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका कम से कम असर पड़े.
किन यात्रियों को नहीं लगेगा कोई झटका?
भारतीय रेलवे के नए किराए की सबसे बड़ी राहत यह है कि कई श्रेणियों को पूरी तरह किराया बढ़ोतरी से बाहर रखा गया है. इनमें उपनगरीय ट्रेन सेवाएं, उपनगरीय और गैर-उपनगरीय ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) और 215 किलोमीटर तक की सेकंड क्लास साधारण यात्रा शामिल हैं. रेलवे बोर्ड के ईडी (आईएंडपी) दिलीप कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर की आधी रात से नई दरें लागू होंगी, लेकिन इन श्रेणियों में किराया बिल्कुल नहीं बदलेगा.
साधारण नॉन-एसी ट्रेनों के लिए नई दरें
साधारण नॉन-एसी (नॉन-सबर्बन) पैसेंजर ट्रेनों में दूरी के हिसाब से क्रमिक बढ़ोतरी की गई है.
- 215 किमी तक: कोई बदलाव नहीं
- 216 से 750 किमी: 5 रुपये की बढ़ोतरी
- 751 से 1250 किमी: 10 रुपये की बढ़ोतरी
- 1251 से 1750 किमी: 15 रुपये की बढ़ोतरी
- 1751 से 2250 किमी: 20 रुपये की बढ़ोतरी
इसके अलावा, स्लीपर क्लास साधारण और फर्स्ट क्लास साधारण में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की समान बढ़ोतरी लागू की गई है.
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में कितना बढ़ा किराया?
इसके अलावा, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसमें स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट क्लास शामिल हैं. मान लें, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस यात्रा पर यात्रियों को सिर्फ 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
प्रीमियम ट्रेनों पर भी लागू होंगी नई दरें
राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर और तेजस जैसी प्रीमियम सेवाओं को भी इसी क्लास-वाइज कैलिब्रेटेड बढ़ोतरी से जोड़ा गया है. यानी इन ट्रेनों में भी किराया बढ़ेगा, लेकिन बढ़ोतरी सीमित और नियंत्रित रहेगी.
किन शुल्कों में नहीं हुआ कोई बदलाव?
रेल यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी की दरें और किराया राउंडिंग नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सिर्फ मूल किराए में संशोधन हुआ है.
पहले से बुक टिकट वालों को राहत
नई किराया दरें सिर्फ 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होंगी. अगर आपने इससे पहले टिकट बुक कर लिया है, तो यात्रा की तारीख बाद की होने पर भी आपसे अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा. इससे एडवांस प्लानिंग करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.
इसे भी पढ़ें: टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर, 1 अप्रैल से लागू होगा नया इनकम टैक्स कानून
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
रेलवे स्टेशनों पर नई किराया सूची 26 दिसंबर से अपडेट कर दी जाएगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक कमर्शियल सर्कुलर जरूर देखें.
इसे भी पढ़ें: बैंक ग्राहक कृपया ध्यान दें! तीन जनवरी से 3 घंटे में चेक नहीं होगा क्लियर, जानें क्यों?










