Advertisement

VIDEO : बक्सर में बेखौफ हुए अपराधी, खुलेआम फायरिंग और लूटपाट

VIDEO : बक्सर में बेखौफ हुए अपराधी, खुलेआम फायरिंग और लूटपाट
Advertisement

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में अपराधी इन दिनों बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. बक्सर में बुधवार देर रात हुई दो वारदातों ने प्रशासन की चौकसी की पोल खोलकर रख दी. पहली घटना शहर के औद्योगिक थाना के अहिरौली बांध के समीप घटी है, जहां अपराधियों ने दो व्यवसायियों को […]

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में अपराधी इन दिनों बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. बक्सर में बुधवार देर रात हुई दो वारदातों ने प्रशासन की चौकसी की पोल खोलकर रख दी. पहली घटना शहर के औद्योगिक थाना के अहिरौली बांध के समीप घटी है, जहां अपराधियों ने दो व्यवसायियों को लूट लिया. घटना देर रात करीब 10:30 के आसपास की है. मोटर पार्टस के दुकानदार तोता खां व विक्की खां ग्राम सारिमपुर निवासी व्यवसायी बंधुओं के साथ यह घटना हुई है. पीड़ित युवकों ने बताया कि रात साढ़े दस बजे वे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी आरा-बक्सर एनएच से सटे अहिरौली बांध के समीप जब वे पहुंचे तो वहां पहले से पांच-छह की संख्या में अपराधी मौजूद थे. उन्होंने असहले के बल पर उन्हें रोक लिया. लूट का विरोध करने पर दोनों भाइयों को जमकर पीट दिया. घायल युवकों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.



दूसरी घटना बुधवार की देर शाम शहर के सिविल लाइंस इलाके में दुर्गा टॉकीज के समीप घटी. जहां हथियार बंद अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाते हुए गोली चलाई. गोलियों की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोग इधर से उधर भागने लगे. हालांकि संयोग अच्छा था कि युवक को गोली नहीं लगी. गोली चलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गोली मारने वाले युवक बाइक पर सवार थे. बताया जा रहा है कि सिविल लाइन के संतोष राय का पुत्र गोलू अपने घर के बाहर घूम रहा था. इसी बीच उसके ही कुछ दोस्त कुंदन, बिट्टू और नरामन समेत छह अन्य लोग पहुंच गये और गोलू पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. गोली की आवाज सुनकर गोलू घर में छिप गया. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. अफरातफरी में एक अपराधी ने अपनी बाइक घटना स्थल पर ही छोड़ कर भाग गया. अपराधियों ने भागते हुए दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की. नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच शुरू किया है.

यह भी पढ़ें-
बिहार : बक्सर में महिला और उसके दो बच्चों की हत्या





Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

Prabhat Khabar Digital Desk

Contributor

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं। और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement