Advertisement

लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर MI ने अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग, बुमराह ने 4 LSG बल्लेबाजों का किया शिकार

लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर MI ने अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग, बुमराह ने 4 LSG बल्लेबाजों का किया शिकार
Advertisement

MI vs LSG: मुंबई इंडियंस ने रविवार को अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने एलएसजी को 216 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन एलएसजी की टीम 161 रनों पर सिमट गई. इस बड़ी जीत ने एमआई को अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है. यह पांच बार की चैंपियन की शानदार वापसी है.

MI vs LSG: रविवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने (MI) विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकलटन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (54 रन) के अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (22 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया है. एलएसजी को 54 रन से हार के बाद बड़ा नुकसान हुआ है. अंक तालिका में टीम छठे नंबर पर है, जबकि एमआई ने एक लंबी छलांग लगाई और दूसरे नंबर पर जा बैठी है. एक समय ऐसा लग रहा था कि एमआई प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन पांच बार चैंपियन ने पांच लगातार मुकाबले जीतकर खुद को बड़ा दावेदार बना लिया है. MI big jump in points table by registering 5 consecutive win Bumrah took wickets of 4 LSG batter

शुरुआती हार के बाद एमआई की जबर्दस्त वापसी

आईपीएल में हमेशा की तरह धीमी शुरूआत के बाद लय पकड़ने वाली मुंबई इंडियंस 10 मैच में 12 अंक लेकर गुजरात टाइटंस (आठ मैच में 12 अंक) से नीचे दूसरे नंबर पर है. सूर्यकुमार 28 गेंदों में चार छक्के और चार चौके जड़ लगातार रन बटोरते हुए इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपने तीसरे अर्धशतक के साथ 400 रन का आंकड़ा पार किया. भारत के टी20 कप्तान ने आईपीएल में 4,000 रन भी पूरे किए. रिकलटन ने भी 25 गेंद में आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 32 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के जड़े.

रिकलटन ने विल जैक्स (29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की भागीदारी निभाई जिससे मुंबई ने इंडियंस ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में एलएसजी की टीम बुमराह (22 रन देकर चार विकेट), ट्रेंट बोल्ट(20 रन देकर तीन विकेट) और विल जैक्स (दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट) के झटकों से 20 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई. मुंबई इंडियंस ने लीग मैच में पहली दफा एलएसजी को हराया है. एलएसजी ने पावरप्ले में ऐडन मारक्रम (09) का विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए थे जिन्हें बुमराह ने अपना पहला शिकार बनाया. लेकिन अगले ही ओवर में जैक्स ने कमाल कर दिया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन (27 रन) को लांग ऑफ पर सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराया.

बुमराह ने 4 विकेट झटक LSG को दिया बड़ा झटका

एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (04 रन) ने अगली गेंद पर चौका लगाया लेकिन जैक्स की तीसरी गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में शॉर्ट थर्ड मैन पर कर्ण शर्मा को आसान कैच थमा दिया. उसके लिए मिचेल मार्श ने 34 रन, आयुष बदोनी ने 35 रन और डेविड मिलर ने 24 रन बनाए लेकिन मुंबई इंडिंयस के गेंदबाजों के सामने कोई मजबूत साझेदारी नहीं बनने के कारण टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई. बुमराह ने मारक्रम के बाद डेविड मिलर, अब्दुल समद और आवेश खान के विकेट झटके जबकि बोल्ट ने मार्श, बदोनी और दिग्वेश राठी के विकेट झटके.

ये भी पढ़ें…

बैक टू बैक 2 छक्के फिर आउट, LSG के 156.7 KMPH वाले गेंदबाज ने रोहित से ऐसे लिया बदला

दिग्वेश राठी ने सिग्नेचर सेलिब्रेशन से वानखेड़े को कराया चुप, रिकल्टन की धमाकेदार पारी का किया अंत

Advertisement
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement