Rajasthan Board Exam 2026 Date Sheet: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है. जारी शेड्यूल के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (Rajasthan Board Exam 2026) 12 फरवरी 2026 से शुरू हो जाएंगी. कक्षा 10वीं के लिए पहले ही दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी.
बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि RBSE 10th और 12th बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी 2026 से शुरू होगी. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च 2026 तक चलेंगी. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि अब वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें और टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें.
Rajasthan Board Exam 2026: 6193 केंद्रों पर होगी परीक्षाएं
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर इस बार बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. पूरे प्रदेश में कुल 6193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 51 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराई जा सके.
RBSE ने जारी की डेटशीट

परीक्षा अवधि के दौरान छात्रों को कुल 6 दिन का अवकाश भी मिलेगा. इनमें चार रविवार शामिल हैं. वहीं दो छुट्टियां होली और धुलंडी पर्व के कारण रहेंगी. बोर्ड का मानना है कि इन छुट्टियों से छात्रों को रिवीजन और मानसिक आराम का समय मिलेगा. हालांकि बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन छुट्टियों की वजह से परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: UGC NET 2025 परीक्षा 31 दिसंबर से, देखें सब्जेक्ट वाइज पूरा शेड्यूल







