Punjab Anganwadi Recruitment 2025: पंजाब सरकार की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग ने कुल 6116 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें 1316 पद आंगनवाड़ी वर्कर (AWW) और 4794 पद आंगनवाड़ी हेल्पर (AWH) के लिए रखे गए हैं. ये सभी पद सिर्फ महिलाओं के लिए हैं और पंजाब के अलग-अलग जिलों के आंगनवाड़ी सेंटर्स में भरे जाएंगे.
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर 2025 से ही शुरू हो चुकी है. इच्छुक महिला उम्मीदवार 10 दिसंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट sswcd.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
Punjab Anganwadi Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- sswcd.punjab.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर Punjab Anganwadi Recruitment 2025 के लिंक पर जाना होगा.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर लॉगिन करें और फॉर्म को ध्यान से भरें.
- मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर और शैक्षिक सर्टिफिकेट अपलोड करें.
- फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार प्रीव्यू चेक कर लें.
- अब फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके.
Punjab Anganwadi Worker Recruitment 2025 Notification यहां चेक करें.
Panjab Anganwadi Worker Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
उम्मीदवार महिला होनी चाहिए. 10वीं तक पंजाबी भाषा पास होना जरूरी है. इसमें अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग है. अगर आपकी शिक्षा ज्यादा है, जैसे 12वीं, ग्रेजुएशन, BEd या ETT है, तो ये मेरिट में फायदा देगा क्योंकि चयन पूरी तरह मेरिट से होगा.
कैसे होगा सेलेक्शन?
इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी और पूरा चयन सिर्फ मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट तैयार करते समय 10+2 पास होने पर 30%, ग्रेजुएशन पर 30%, B.Ed या ETT पर 10% और इंटरव्यू में प्रदर्शन पर 30% वेटेज जोड़ा जाएगा. इन सब को जोड़कर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी. मेरिट में नाम आने के बाद कैंडिडेट्स को काउंसलिंग या इंटरव्यू के लिए ईमेल, कॉल या वेबसाइट के जरिए जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: RRB NTPC भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 5810 पदों पर इस दिन तक करें अप्लाई







