Advertisement

भारत में UPSC, तो नेपाल में क्या? जानें कैसे बनते हैं वहां IAS जैसे अधिकारी

13/09/2025
भारत में UPSC, तो नेपाल में क्या? जानें कैसे बनते हैं वहां IAS जैसे अधिकारी
Advertisement

Nepal Administrative Service: भारत की तरह नेपाल में भी IAS जैसी प्रतिष्ठित सेवा मौजूद है. यहां युवाओं को Public Service Commission (PSC) परीक्षा पास करनी होती है. सफल अभ्यर्थियों को Nepal Administrative Service (NAS) में अधिकारी पद मिलता है, जहां वे प्रशासन और नीतियों को लागू करने का कार्य संभालते हैं.

Nepal Administrative Service: भारत में यदि कोई युवा IAS बनने का सपना देखता है तो उसे UPSC परीक्षा देनी होती है. ठीक उसी तरह नेपाल में भी IAS जैसी प्रतिष्ठित सेवा मौजूद है. यहां युवाओं को Public Service Commission (PSC) की कठिन परीक्षा पास करनी होती है. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को Nepal Administrative Service (NAS) में अधिकारी पद मिलता है, जो प्रशासनिक नीतियों और देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं.

नेपाल में IAS जैसे अधिकारी कैसे बनें?

नेपाल में IAS जैसी नौकरी पाना युवाओं का बड़ा सपना होता है. इसके लिए सबसे पहले PSC परीक्षा पास करनी जरूरी है। यह परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित होती है.

  • इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों शामिल हैं.
  • लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, भाषा और प्रशासनिक विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • दोनों चरणों में सफल होने पर उन्हें NAS अधिकारी नियुक्त किया जाता है.

यह प्रक्रिया काफी हद तक UPSC जैसी ही है, बस नाम और ढांचा अलग है.

योग्यता और उम्र सीमा

नेपाल में प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए कुछ शैक्षणिक और उम्र संबंधी शर्तें होती हैं.

  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.
  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
  • महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलती है.

सैलरी और सुविधाएं

NAS अधिकारी बनने के बाद आकर्षक वेतन और अनेक सुविधाएं दी जाती हैं.

  • शुरुआती वेतन लगभग 45,000 नेपाली रुपये प्रति माह होता है.
  • प्रमोशन और अनुभव के साथ यह वेतन 1 लाख रुपये तक पहुंच सकता है.
  • अधिकारियों को सरकारी घर, वाहन, सुरक्षा और मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं.
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य लाभ भी सुनिश्चित हैं.

NAS अधिकारियों की जिम्मेदारियां

भारत के IAS अधिकारियों की तरह ही नेपाल में NAS अधिकारियों की भूमिका बेहद अहम होती है.

  • सरकारी नीतियों को लागू करना.
  • कानून व्यवस्था बनाए रखना.
  • विकास योजनाओं की निगरानी करना.
  • जिलों और मंत्रालयों में प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाना.
  • आपदा प्रबंधन और जनता की समस्याओं का समाधान करना.

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Pushpanjali

लेखक के बारे में

Pushpanjali

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Daily Flashcard

General Knowledge
Question

What is the capital of Jharkhand?

Click to flip
Answer

Ranchi

Advertisement