Advertisement

Ranchi University: एक लाख छात्रों के बीच सिर्फ एक सीधी नियुक्त प्रोफेसर, 731 शिक्षकों के पद अब भी खाली

12/08/2025
Ranchi University: एक लाख छात्रों के बीच सिर्फ एक सीधी नियुक्त प्रोफेसर, 731 शिक्षकों के पद अब भी खाली

Ranchi University: रांची विश्वविद्यालय में लगभग एक लाख विद्यार्थी हैं, लेकिन 731 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. प्रोफेसर के 47 में से 46 और एसोसिएट प्रोफेसर के सभी 120 पद खाली हैं. नीड बेस्ड टीचर से पढ़ाई चल रही है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है.

Ranchi University: झारखंड का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय रांची विश्वविद्यालय अपने गौरवशाली इतिहास और शैक्षणिक परंपराओं के लिए जाना जाता है, लेकिन वर्तमान में यह गंभीर शिक्षक संकट का सामना कर रहा है. यहां करीब एक लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जबकि सीधी नियुक्ति (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) के 1144 स्वीकृत शिक्षकों के पदों में से 731 पद खाली हैं.

मात्र एक प्रोफेसर की सीधी नियुक्ति

विश्वविद्यालय में सीधे नियुक्त प्रोफेसरों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. कुल 47 प्रोफेसर के पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से केवल एक पद भरा हुआ है, वह भी संस्कृत विषय में. बाकी 46 पद खाली हैं. एसोसिएट प्रोफेसर की स्थिति और भी खराब है. 120 स्वीकृत पदों में एक भी सीधी नियुक्ति नहीं हुई है. जो कार्यरत हैं, वे सभी प्रोन्नति पाकर पहुंचे हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के 977 स्वीकृत पदों में से 565 पद खाली हैं और केवल 412 कार्यरत हैं.

नीड बेस्ड टीचर से काम चल रहा

शिक्षक संकट के कारण कई विषयों में नीड बेस्ड टीचर से पढ़ाई करवाई जा रही है. यह स्थिति उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा करती है.

2008 के बाद सीमित नियुक्तियां

जेपीएससी से वर्ष 2008 में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति हुई थी. इसके बाद 2018 और 2021 में भी कुछ पद भरे गए, लेकिन आज भी सैकड़ों सीटें रिक्त हैं. पूरे राज्य के विश्वविद्यालयों में 4404 शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन 2008 के बाद से कई शिक्षकों को एक भी प्रोन्नति नहीं मिली है.

रांची विश्वविद्यालय : सीधे नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर की स्थिति

विषयअसिस्टेंट प्रोफेसर (स्वीकृत/कार्यरत)एसोसिएट प्रोफेसर (स्वीकृत/कार्यरत)प्रोफेसर (स्वीकृत/कार्यरत)
हो60 / 294 / 02 / 0
अंग्रेजी55 / 246 / 03 / 0
नागपुरी28 / 102 / 01 / 0
संस्कृत32 / 162 / 01 / 1
खोरखा08 / 072 / 01 / 0
उर्दू26 / 043 / 01 / 0
पंचपरजानिया07 / 002 / 01 / 0
बगा17 / 082 / 01 / 0
कुरमाली11 / 022 / 01 / 0
कुडुख27 / 102 / 01 / 0
दर्शनशास्त्र41 / 204 / 02 / 0
गुडारी34 / 192 / 01 / 0
इतिहास60 / 138 / 02 / 0
खड़िया10 / 062 / 01 / 0
अर्थशास्त्र52 / 263 / 02 / 0
संताली02 / 022 / 01 / 0
राजनीतिशास्त्र60 / 264 / 02 / 0

यह भी पढ़ें: Success Story: संभल हिंसा के वीर अनुज चौधरी, अब ASP बनकर बने युवाओं के रोल मॉडल

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Pushpanjali

लेखक के बारे में

Pushpanjali

Contributor

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement

Daily Flashcard

General Knowledge
Question

What is the capital of Jharkhand?

Click to flip
Answer

Ranchi

Advertisement
Advertisement