Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: अरविंद अकेला का सबसे धमाकेदार गाना हुआ रिलीज, ‘कमर लचकाऊ रे पतरकी’ में एंजेल लीजा के ठुमकों पर फिदा कल्लू

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: अरविंद अकेला का सबसे धमाकेदार गाना हुआ रिलीज, ‘कमर लचकाऊ रे पतरकी’ में एंजेल लीजा के ठुमकों पर फिदा कल्लू

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का लेटेस्ट ट्रैक ‘कमर लचकाऊ रे पतरकी’ में एंजेल लीजा जबरदस्त डांस कर रही है. वीडियो में अरविंद और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है.

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया ट्रैक ‘कमर लचकाऊ रे पतरकी’ आउट हो गया है. सॉन्ग ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर गर्दा मचा दिया है. गाने में एंजेल लिजा के ठुमकों पर फैंस अपना दिल हार जाएंगे. सॉन्ग के बीट्स और म्यूजिक न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है. वीडियो में अरविंद और एंजेल लिजा की केमिस्ट्री भी लाजवाब है. आइए गाने का वीडियो यहां देखिए.

‘कमर लचकाऊ रे पतरकी’ का वीडियो

एंजेल लीजा को मनाते दिखे अरविंद अकेला कल्लू

‘कमर लचकाऊ रे पतरकी’ सॉन्ग में एंजेल लीजा की तारीफ अरविंद अकेला कल्लू कर रहे हैं. कल्लू कहते हैं कि वह उनको नोटों से लाद देंगे. एंजेल कहती है कि वह गोली से धमकाते हैं. सॉन्ग में कल्लू उन्हें मनाते हुए दिख रहे हैं. इसके बीट्स जबरदस्त है. सॉन्ग भी काफी एंटरटेनिंग है.

सॉन्ग की डिटेल

  • यूट्यूब चैनल- वेब म्यूजिक
  • सिंगर- अरविंद अकेला कल्लू और सृष्टि भारती
  • लिरिक्स- प्रिंस प्रियदर्शी
  • म्यूजिक डायरेक्टर- प्रियांशु सिंह
  • वीडियो डायेरक्टर- असलम खान
  • डीओपी- राजन वर्मा
  • एडिटर- संदीप यादव
  • डीआई- रोहित सिंह
  • मेकअप- आर्यन राजेश

यूजर्स के रिएक्शन

सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, तबाही मचेगा अब कल्लू भैया का. एक यूजर ने लिखा, लिरिक्स वीडियो सिंगिंग सब तगड़ा है. एक यूजर ने लिखा, देसी भोजपुरी सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, बेस्ट सुपर सॉन्ग भोजपुरी. एक यूजर ने लिखा, बहुत शानदार गाना है. एक यूजर ने लिखा, जोरदार गाना है. एक यूजर ने लिखा, सुपर हीरो बॉस. एक यूजर ने लिखा, अब न्यू ईयर पर आएगा मजा.

कल्लू की फिल्म मेहमान

इससे पहले अरविंद अकेला कल्लू का सॉन्ग रसगुल्ला राजाजी रिलीज हुआ था. ये सॉन्ग उनकी फिल्म मेहमान का है, जो रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अरविंद की शादी बार-बार होने से रुक जाती है और इसकी वजह से वह काफी परेशान होते हैं. हालांकि उनकी शादी काफी मुश्किलों के बाद होती है. इसमें एक ट्विस्ट आता है कि शादी के बाद उनकी पत्नी की विदाई छह महीने बाद होती है.

यह भी पढ़ें- Arvind Akela Kallu New Song: रिलीज होते ही छाया अरविंद अकेला कल्लू का ‘सुहागरात मनाल राजा’, पूजा ठाकुर के ग्लैमरस लुक्स पर टिकी निगाहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store