अपने पसंदीदा शहर चुनें

ओटीटी चौपाल पर देखिए वेब सीरीज ‘पैक अप’ क्रिस्टीना, अर्शिया के साथ गुंजन सिंह का धमाल

Prabhat Khabar
20 Jul, 2024
ओटीटी चौपाल पर देखिए वेब सीरीज ‘पैक अप’ क्रिस्टीना, अर्शिया के साथ गुंजन सिंह का धमाल

लंदन में शूट होने के बावजूद भी इस सीरीज में आपको भोजपुरी माटी की महक मिलेगी. साथ ही थ्रिल, ड्रामा और इमोशन का चटकदार तड़का देखने को मिलेगा.

Bhojpuri Web Series : इंग्लिश गोरी क्रिस्टीना और देसी छोरी अर्शिया के साथ भोजपुरी सुपर स्टार गुंजन सिंह ने चौपाल ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पैकअप’ में धमाल मचा दिया है. यह सीरीज उन युवाओं की कहानियों पर आधारित है, जो फिल्म स्टार बनना चाहते हैं, लेकिन गलत कामों में लिप्त हैं. उसके बाद उनका क्या हश्र होता है, इसके लिए आपको भोजपुरी में ओटीटी के सबसे बड़े और सबसे अधिक देखे जाने वाले प्लेटफॉर्म चौपाल लॉग इन करना होगा.
चौपाल ओटीटी पर PACK UP के रिलीज होते ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. सीरीज के निर्देशन और कहानी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पहली बार भोजपुरी प्रोजेक्ट में विदेशी कलाकार

यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा प्रस्तुत और पॉल कॉमर्स निर्मित ‘पैक अप’ एक रोमांचक और मनोरंजक वेब सीरीज है, जिसमें गुंजन सिंह और अर्शिया अर्शी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं. साथ ही इसमें तीसरा एंगल एक विदेशी अभिनेत्री का भी जुड़ता है, जिसका नाम क्रिस्टीना है. बता दें कि क्रिस्टीना ब्रिटिश अभिनेत्री हैं और पहली बार किसी भोजपुरी प्रोजेक्ट में विदेशी कलाकार को मुख्य भूमिका में जगह मिली है.
क्रिस्टीना, अर्शिया और गुंजन की पावर पैक केमेस्ट्री सीरीज में देखी जा सकती है. निर्देशक प्रेमांशु सिंह की मानें तो वेब सीरिज ‘पैक अप’ दर्शकों को बेहद पसंद भी आने वाली है, क्योंकि इसका कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है. सीरीज की कहानी भोजपुरी के साथ ग्लोबल दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित करने वाली है. लंदन में शूट होने के बावजूद भी इस सीरीज में आपको भोजपुरी माटी की महक मिलेगी. साथ ही थ्रिल, ड्रामा और इमोशन का चटकदार तड़का देखने को मिलेगा.

गुंजन सिंह और अर्शिया अर्शी की दमदार अदाकारी

वहीं, गुंजन सिंह ने अपनी नयी वेब सीरीज की रिलीज होने के बाद कहा, ‘पैक अप’ में काम करना एक शानदार अनुभव रहा है. मुझे उम्मीद है कि इसे देखकर दर्शकों को उतना ही मजा आयेगा, जितना हमें इसे बनाने में आया. अर्शिया अर्शी ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि ‘पैक अप’ की कहानी और किरदार बहुत ही आकर्षक हैं. इस वेब सीरीज में हमने कुछ नया करने की कोशिश की है, जो दर्शकों को यकीनन पसंद आयेगा.
‘पैक अप’ के साथ गुंजन सिंह और अर्शिया अर्शी ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे मनोरंजन के आसमान में चमकने के लिए तैयार हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : काजल राघवानी स्टारर पारिवारिक फिल्म ‘ननद भौजाई’ का ट्रेलर जारी

PACK UP के बाकी स्टार कास्ट

आपको बता दें कि सीरिज में अयाज खान, आदित्या ओझा, अंशुमान सिंह, सूर्या त्रिवेदी, हर्षिता कश्यप, निकिता जायसवाल, करिश्मा सैनी, कोमल सोनी भी प्रमुख भूमिका में हैं. वहीं, चौपाल के चीफ कंटेंट ऑफिसर नितिन गुप्ता का कहना है कि चौपाल का उद्देश्य भोजपुरी फिल्मों की एक विशाल लाइब्रेरी बनाना है, जो प्रशंसकों को उनकी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषाओं में बनी वेब सीरीज का आनंद लेने के लिए एक मंच प्रदान करता है. हमारी वेब सीरीज ‘पैक अप’ मनोरंजन के मसाले से भरपूर है.

तीन भाषाओं में वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है चौपाल

चौपाल तीन भाषाओं पंजाबी, हरियाणवी और भोजपुरी में आपकी सभी नवीनतम और लोकप्रिय वेब सीरीज व फिल्मों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है. कुछ बेहतरीन सामग्री में शामिल हैं- गद्दी जंडी ए छलांगा मार्डी (पंजाबी), शिकारी (पंजाबी), कैरी ऑन जट्टा 3 (पंजाबी), आउटलॉ (पंजाबी), पैकअप (भोजपुरी), युवा नेता (भोजपुरी), पूर्वांचल (भोजपुरी), लंका में डंका (भोजपुरी), रोमियो राजा (भोजपुरी), पकड़ुआ बियाह (भोजपुरी), उड़ान झिंगाई की (हरियाणवी), डीजे वाले बाबू (हरियाणवी), बलाए (हरियाणवी), स्कैम (हरियाणवी) आदि.
चौपाल पर आप ननस्टॉप स्ट्रीमिंग के साथ असीमित मनोरंजन का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए https://blog.chaupal.com पर लॉग-इन करें.

Also Read : Bhojpuri Song : अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत स्टारर गाना ‘मोहिनी’ हुआ रिलीज, फैंस हार बैठे दिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store