Advertisement
Home/Bhojpuri/Best Comedy Bhojpuri Movies: एक्शन या रोमांस नहीं, ठहाकों की होगी जोरदार बारिश, यूट्यूब पर देखें भोजपुरी की ये सुपरहिट कॉमेडी फिल्म

Best Comedy Bhojpuri Movies: एक्शन या रोमांस नहीं, ठहाकों की होगी जोरदार बारिश, यूट्यूब पर देखें भोजपुरी की ये सुपरहिट कॉमेडी फिल्म

14/12/2025
Best Comedy Bhojpuri Movies: एक्शन या रोमांस नहीं, ठहाकों की होगी जोरदार बारिश, यूट्यूब पर देखें भोजपुरी की ये सुपरहिट कॉमेडी फिल्म
Advertisement

Best Comedy Bhojpuri Movies: भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों की इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह और मनोज तिवारी जैसे सुपरस्टार्स की ऐसी फिल्में शामिल हैं, जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. तो आइए बिना देरी किए इन फिल्मों को देख डालें.

Best Comedy Bhojpuri Movies: भोजपुरी सिनेमा को अक्सर एक्शन और रोमांस के लिए जाना जाता है, लेकिन इस इंडस्ट्री ने कॉमेडी के मामले में भी दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया है. जब जिंदगी की टेंशन बढ़ जाए, तब भोजपुरी की ये कॉमेडी फिल्में ऐसा ठहाका लगवाती हैं कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. खेसारी लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह, मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे सितारों की कॉमिक टाइमिंग लोगों को आज भी खूब पसंद आती है. खास बात यह है कि इन फिल्मों को आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं और एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं उन भोजपुरी कॉमेडी फिल्मों के बारे में, जो हंसी के साथ थोड़ा इमोशन भी देती हैं और बार-बार देखने का मन कर जाता है.

लतखोर

खेसारी लाल यादव की यह फिल्म कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. खेसारी का भोला चेहरा, उनकी मजेदार एक्टिंग और डायलॉग फिल्म को खास बनाते हैं. मोनालिसा के साथ उनकी जोड़ी भी स्क्रीन पर खूब जमी है.

भोजपुरिया राजा

पवन सिंह की यह फिल्म कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का अच्छा मेल है. पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में हल्के-फुल्के जोक्स, पारिवारिक तकरार और इमोशनल सीन सब कुछ देखने को मिलता है.

मेहंदी लगाके रखना

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की सुपरहिट जोड़ी वाली यह फिल्म रोमांस के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी देती है. गानों के बीच-बीच में आने वाले फनी सीन कहानी को बोझिल नहीं होने देते. खेसारी की टाइमिंग इतनी शानदार है कि कई सीन देखते ही हंसी अपने आप निकल जाती है.

भाग खेसारी भाग

जैसा नाम, वैसी ही फिल्म. इस मूवी में खेसारी लाल यादव पूरे जोश और मस्ती के साथ नजर आते हैं. कभी अपने मजेदार डायलॉग से तो कभी अजीब हरकतों से वह दर्शकों को हंसाते हैं. फिल्म के आखिर में इमोशनल टच भी है, जो कहानी को और मजबूत बनाता है.

जय मेहरारू जय ससुरारी

इस फिल्म का नाम ही अपने आप में मुस्कान ला देता है. कहानी पूरी तरह से देसी और पारिवारिक है. पति-पत्नी और ससुराल के रिश्तों को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है. यह फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने लायक है, क्योंकि इसमें साफ-सुथरी कॉमेडी है.

निरहुआ हिंदुस्तानी 3

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की यह फिल्म उनकी पॉपुलर फ्रेंचाइजी का हिस्सा है. निरहुआ की मासूमियत और उनके कॉमिक पंच फिल्म को खास बनाते हैं. कहानी में रोमांस भी है और इमोशन भी, लेकिन कॉमेडी का तड़का इसे एंटरटेनिंग बनाए रखता है.

ससुरा बड़ा पैसे वाला

मनोज तिवारी की पहली फिल्म होने के बावजूद यह आज भी भोजपुरी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. दामाद और ससुराल के रिश्ते को इतने मजेदार तरीके से दिखाया गया है कि हर सीन यादगार बन जाता है. मनोज तिवारी की नैचुरल एक्टिंग फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है.

निरहुआ चलल ससुराल 2

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी दर्शकों को हमेशा पसंद आती है. इस फिल्म में दोनों के बीच की नोकझोंक और हल्की-फुल्की तकरार कहानी को मजेदार बनाती है. रोमांस और कॉमेडी का संतुलन इस फिल्म की खासियत है.

एक रजाई तीन लुगाई

नाम जितना फनी है, कहानी भी उतनी ही मजेदार है. एक आदमी और तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी है. यही वजह है कि इसे यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है और लोग आज भी इसे देखकर हंसते हैं.

मैंने उनको सजन चुन लिया

पवन सिंह इस फिल्म में अपने अलग अंदाज में नजर आते हैं. जहां वह आमतौर पर एक्शन और रोमांस के लिए जाने जाते हैं, वहीं इस फिल्म में उनकी कॉमिक साइड भी देखने को मिलती है. काजल राघवानी के साथ उनकी केमिस्ट्री और फनी सीन दर्शकों को खूब पसंद आए.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 11 साल बाद भी बरकरार अरविंद अकेला कल्लू का जादू, ‘चली समियाना में गोली’ में निशा दुबे संग ठुमके ने इंटरनेट पर लगाई आग

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 367 मिलियन व्यूज पार, डिंपल सिंह के ‘हरी हरी ओढ़नी’ पर लट्टू हुए पवन सिंह, यूट्यूब पर फिर मचा रहा बवाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रिलीज होते ही इंटरनेट पर बवाल मचा रहा खेसारी लाल यादव का ‘रंगबाज’, प्रियंका राय संग केमिस्ट्री ने बढ़ाई गर्मी

संबंधित टॉपिक्स
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

Shreya Sharma

Contributor

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement

लोकप्रिय खबरें

Advertisement
Advertisement