अपने पसंदीदा शहर चुनें

Battle Of Galwan Teaser: आर्मी यूनिफॉर्म में सलमान खान का अब तक का सबसे इंटेंस अवतार, ‘बैटल ऑफ गलवान’ टीजर रिलीज

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Battle Of Galwan Teaser: आर्मी यूनिफॉर्म में सलमान खान का अब तक का सबसे इंटेंस अवतार, ‘बैटल ऑफ गलवान’ टीजर रिलीज

Battle Of Galwan Teaser: सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया, जिसमें सुपरस्टार एक भारतीय सेना अधिकारी के रोल में नजर आ रहे हैं. जानिए टीजर की खासियत, रिलीज डेट और फिल्म की पूरी डिटेल.

Battle Of Galwan Teaser: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का मच अवेटेड टीजर रिलीज किया है. यह टीजर उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. टीजर में सलमान खान एक बहादुर भारतीय सेना के अधिकारी के रोल में नजर आ रहे हैं, जो दुश्मन का डटकर सामना करते दिखाई देते हैं. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस सलमान के आर्मी लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. टीजर में देशभक्ति, एक्शन और इमोशन का दमदार मेल देखने को मिलता है.

मालुम हो कि 2025 की शुरुआत में आई सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में फैंस को ‘बैटल ऑफ गलवान’ से काफी उम्मीदें हैं. टीजर देखकर माना जा रहा है कि यह फिल्म सलमान खान का जोरदार कमबैक साबित हो सकती है. ऐसे में आइए फिल्म के टीजर और फिल्म की खास बातें बताते हैं.

यहां देखें टीजर-

बैटल ऑफ गलवान के टीजर में क्या है खास?

एक मिनट के इस दमदार टीजर की शुरुआत सलमान खान की गंभीर आवाज से होती है. वह अपने सैनिकों को दुश्मन से लड़ने के लिए मानसिक रूप से तैयार करते नजर आते हैं. इसके बाद टीजर में सलमान अपने जवानों के साथ दुश्मन की तरफ बढ़ते हुए दिखाई देते हैं.

टीजर में दिखाए गए ऊंचाई वाले और कठिन इलाके फिल्म की गंभीर कहानी और युद्ध की सच्चाई को साफ दिखाते हैं. आगे के सीन में सलमान खान के हाथ में एक छड़ी नजर आती है, जब दुश्मन उन पर हमला करता है.

टीजर के आखिरी हिस्से में सलमान का किरदार एक दुश्मन को छड़ी से मारता है और गंभीर अंदाज़ में सामने देखता हुआ दिखाई देता है. इससे फिल्म का इंटेंस माहौल और मजबूत हो जाता है. पूरे टीजर में हाई-ऑल्टिट्यूड वॉर की मुश्किल परिस्थितियों की झलक मिलती है. बैकग्राउंड में हिमेश रेशमिया का दमदार म्यूजिक और स्टेबिन बेन की आवाज टीजर को और ज्यादा असरदार बना देती है.

बैटल ऑफ गलवान की जरूरी डिटेल्स

अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म बहादुरी, बलिदान और दृढ़ संकल्प की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करेगी. फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है और साल 2020 में भारत और चीन के बीच हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, जो कि 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Worldwide Collection: 22 दिनों में 1000 करोड़ क्लब में शामिल, 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी ‘धुरंधर’, टोटल कमाई जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store