अपने पसंदीदा शहर चुनें

Gems Movie: ताजमहल के अंदर हुई इस रशियन फिल्म की शूटिंग, 3500 करोड़ की ब्लॉकबस्टर देने वाली एक्ट्रेस बनी लीड

Prabhat Khabar
31 Jan, 2025
Gems Movie: ताजमहल के अंदर हुई इस रशियन फिल्म की शूटिंग, 3500 करोड़ की ब्लॉकबस्टर देने वाली एक्ट्रेस बनी लीड

Gems Movie: स्वेतलाना खोदचेंकोवा और एवगेनी त्सिगानोव की रशियन फिल्म ‘जेम्स’ की शूटिंग ताजमहल और उसके आसपास के जगह पर पूरी हो गई है. फिल्म का निर्देशन टीना बारकलाया ने किया है.

Gems Movie: हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस स्वेतलाना खोदचेंकोवा की अपकमिंग फिल्म ‘जेम्स’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में उनके साथ रूसी एक्टर एवगेनी त्सिगानोव लीड रोल में हैं. दोनों एक्टर्स ही इंटरनेशनल लेवेल के मशहूर कलाकार हैं. ‘जेम्स’ फिल्म को भारत और रूस सरकार मिलकर तैयार कर रही है. इस फिल्म की खास बात है कि इसकी अधिकतर शूटिंग ताजमहल और इसके आस-पास की जगह पर हुई है. फिल्म का निर्देशन टीना बारकलाया ने किया है. तो वहीं, प्रोड्यूसर फिलिपोवा एकाटेरिना और आलम सफू कर रहे हैं.

भारत-रूस के सहयोग से बनी पहली रशियन फिल्म

Svetlana khodchenkova and evgeniy tsyganov

‘जेम्स’ फिल्म को रशियन कल्चरल मिनिस्टरी के सेंटर फोर सिविल एंड सोशल एनिशिएटिव ऑफ अग्रा और भारत के नेशनल फिल्म एंड डेपलेपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनएफडीसी) के सहयोग से बनाया गया है. इस फिल्म की अच्छी बात यह है कि ‘जेम्स’ वो पहली रशियन फिल्म है, जिसे भारत और रूस के सहयोग से तैयार किया जा रहा है.

हॉलीवुड फिल्म में भारतीय कल्चर

Gems movie team

रूस के पैन एटलांटिक स्टुडियो और भारत के कैटरीना एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘जेम्स’ को तैयार किया जा रहा है. इस फिल्म में लीड एक्टर्स स्वेतलाना खोदचेंकोवा और एवगेनी त्सिगानोव हैं, जिन्होंने बताया कि भारत के ताज महल और उसके आसपास की जगहों में शूटिंग करना किसी सपने के सच होने जैसा था. साथ ही टीना ने भी कहा है कि उत्तरप्रदेश के आगरा की तंग गलियों और पुरानी लोकेंशंस के विज़ुअल्स फिल्म में भारतीय और रूस के कल्चर, म्यूजिक और ड्रामा का मिक्सचर को दर्शाता है. यह फिल्म इस साल 2025 के अक्टूबर-नवंबर में रिलीज होगी.

लीड एक्ट्रेस ने दी 3500 करोड़ की ब्लॉकबस्टर

जेम्स की लीड एक्ट्रेस स्वेतलाना खोदचेंकोवा ने साल 2013 में आई दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म ‘वूल्वरिन’ में वाइपर का किरदार निभाया था, जो सुपरविलेन याशिदा की गैंग में एक सुपनैचुरल म्यूटेंट थी. यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंटरनेशनल फिल्म थी. इसे भारत में भी भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, दुनियाभर में 414,828,246 डॉलर यानी भारतीय रुपयों के अनुसार 3500 करोड़ रुपए से अधिक है.

यह भी पढ़े: Khushi Kapoor: ‘वेदांग रैना हैं या इब्राहिम अली खान?’, मिस्ट्री मैन संग खुशी कपूर की कोजी तस्वीर देख झनाया फैंस का दिमाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store