उधवा
प्रखंड की तीन पंचायतों में शनिवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया. पतौड़ा पंचायत में शिविर का शुभारंभ बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, डीसीओ महादेव मुर्मू, मुखिया धनी पहाड़िन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, श्रीधर दियारा पंचायत में झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य एखलाकुर रहमान, जिला सह सचिव काजू मल्लिक, झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष अब्दुल शेख, हफीजुर रहमान, मुखिया तमाल मंडल, पंचायत सचिव संतोष कुमार सुमन, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद, जबकि आतापुर पंचायत में झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बसंती हांसदा, जिप सदस्य रानी हांसदा, मुखिया सुशीला किस्कू ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में विभिन्न योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाए गए. शिविर में सैकड़ों लोगों ने आवेदन दिया. पतौड़ा पंचायत भवन में लगे शिविर में उपायुक्त हेमंत सती पहुंचे. उन्होंने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टॉल पर कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों से भी बात की. कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. मौके पर प्रभारी जीपीएस जनकदेव यादव, मनरेगा बीपीओ सत्यप्रकाश, प्रियरंजन कुमार, एइ प्रवीण कुमार, जेइ रंजन कुमार, पंचायत सचिव प्रेमचंद रजक, जनसेवक ओमप्रकाश साहा, ग्राम रोजगार सेवक शिवा सरकार, विद्युत मिर्घा, भैय्या किस्कू, अनवारूल हक, फिरोज शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





