अपने पसंदीदा शहर चुनें

Video: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए IB ऑफिसर मनीष रंजन के परिजनों से मिलीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, दिया ये आश्वासन

Prabhat Khabar
25 Apr, 2025
Video: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए IB ऑफिसर मनीष रंजन के परिजनों से मिलीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, दिया ये आश्वासन

Pahalgam Terror Attack: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में विधायक मंगल कालिंदी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी मनीष रंजन के परिजनों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री और विधायक पश्चिम बंगाल के झालदा पहुंचे. उन्होंने आईबी अधिकारी मनीष रंजन के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Pahalgam Terror Attack: जमशेदपुर-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और विधायक विकास सिंह मुंडा शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के झालदा निवासी 42 वर्षीय मनीष रंजन के परिवारवालों से मिले. उन्होंने परिवारवालों को सांत्वना दी. मंत्री ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी. केंद्र सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.

मनीष रंजन की मां का रो-रोकर बुरा हाल


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी मनीष रंजन के पश्चिम बंगाल के झालदा स्थित आवास पर झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में जेएमएम विधायक विकास सिंह मुंडा और जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने शोक संतप्त परिवार से घटना की जानकारी ली. इस दौरान आईबी अधिकारी मनीष रंजन की मां का रो-रो कर बुरा हाल था. पिता मंगलेश कुमार मिश्रा ने बातचीत के क्रम में बताया कि बचपन से ही मनीष रंजन मेधावी छात्र थे. सिर्फ शिक्षा ही नहीं, क्रिकेट में उनकी प्रतिभा और संगीत कला ने उन्हें अपने प्रियजनों के बीच लोकप्रिय बनाए रखा. आज जब वे नहीं रहे, तो ऐसा लग रहा है जैसे सब कुछ खत्म हो गया है.

पीड़ित परिवार के साथ है राज्य सरकार


आईबी अधिकारी मनीष रंजन के परिजनों से मिलने के बाद झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस घटना से हम सभी आहत हैं. परिजनों ने कुछ समस्याएं रखी हैं जो जायज हैं. जैसे दूसरे राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के टीसी की बात हो या केंद्र सरकार द्वारा नौकरी के प्रावधान की बात हो, इन समस्याओं को CM हेमंत सोरेन के समक्ष रखा जाएगा. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश, बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store